जिले के 253 निजी विद्यालयों नें अभी तक नहीं की फीस संबंधी जानकारी अपलोड। जिला शिक्षा अधिकारी ने फिर जारी किया पत्र। अब 13 जुलाई तक का समय दिया। NSUI संगठन नें कहां नियत समय तक कार्रवाई न होने पर करेंगे आंदोलन
आगर मालवा- मध्य प्रदेश निजी विद्यालय ( फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन ) अधिनियम 2018 एवं 2020 के प्रावधानों के तहत जिला शिक्षा अधिकारी आगर ने एक बार फिर निजी विद्यालय के संस्था प्रमुखों को पत्र जारी कर फीस संरचना संबंधी जानकारी 13 जुलाई तक संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा है। विदित है कि इसके पूर्व संस्था प्रमुख से यह जानकारी 24 जून तक मांगी गई थी । अब एक बार फिर यह तारीख बढ़ाकर 13 जुलाई कर दी गई है।
साथ ही पत्र में बताया गया है कि यदि नियत तिथि तक संस्था प्रमुखों द्वारा जानकारी अपलोड नहीं की गई तो इस अधिनियम के तहत कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
इस पत्र के साथ निजी संस्थाओं की एक सूची भी जारी की गई है जिसमें जिले के 253 स्कूलों का उल्लेख किया गया है जिन्होंने अभी तक जानकारी अपलोड नहीं की है।
वहीं दूसरी ओर स्थानीय NSUI संगठन अंकुश भटनागर के नेतृत्व में इस विषय को लेकर लगातार सक्रिय है और यह जानकारी सामने आने के बाद अब संगठन का कहना है कि अब यदि नियत समय में कार्रवाई नहीं की गई तो हम 15 जुलाई को भोपाल में इस मुद्दे को लेकर सीएम हाउस का घेराव करेंगे एवं साथ ही कलेक्टर कार्यालय पर भी धरना देंगे –