पिछले चार-पांच दिनों से हो रही तेज बारिश की चलते कई किसानों के खेत बने तालाब। किसान अब प्रशासन से कर रहे मुआवजे की मांग
आगर मालवा-
लगभग पूरे प्रदेश के साथ ही आगर मालवा जिले में भी मानसून ने जोरदार दस्तक दी हे और इसके चलते पिछले चार-पांच दिनों से लगातार क्षेत्र में बारिश हो रही है।
जहां एक और बारिश से नदी तालाब, बांध लगभग भर चुके हैं और ईसके चलते कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान हैं वहीं कुछ किसानो के लिए यह भारी बारिश मुसीबत भी लेकर आई है क्योंकि कई जगह किसानों के खेतों में इस तरह पानी भरा गया है कि किसानों के खेत, खेत न लगकर तालाब लग रहे हैं। कुछ इसी तरह के हालात आगर जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम पुरा साहब नगर में भी है जहां कई किसानों के खेत तालाब बन चुके हैं और अब यह पीड़ित किसान गिरीश न्यूज़ को अपनी व्यथा बताते हुए बता रहे हैं कि उनके खेतों में बहुत अधिक पानी भरा गया है और खेतों में इस तरह पानी भरने से उनकी सोयाबीन की फसल पूरी तरह चौपट हो चुकी है।
अब पीड़ित किसान प्रशासन से सर्वे और मुआवजे की मांग कर रहे हैं –