गांव में अवैध शराब बिक्री का मामला। विनायगा के ग्रामीणों ने कलेक्टर की जन सुनवाई में दिया आवेदन। 7 दिन में कार्रवाई न होने पर आठवें दिन से गांव की महिलाओं के साथ करेंगे आंदोलन
आगर मालवा-
जिले के ग्राम विनायगा के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर की जन सुनवाई में पहुंचकर गांव में हो रही शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ आवेदन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शराब का अवैध विक्रय एक दुकान के माध्यम से किया जाता है। यह दुकानदार ख़राब क्वालिटी की शराब ठेके से भी कम रेट पर बेचता है और इसका सोशल मीडिया पर विज्ञापन भी करता है जिसके चलते गांव के कई युवकों को यह गंदी लत लग चुकी है और कई बार उनकी तबीयत भी खराब हो चुकी है। वहीं यह दुकान गांव के सार्वजनिक हैंड पंप और मंदिर के समीप स्थित है जिसके चलते यहां पर हर समय महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है और इस दुकान के कारण उनको अक्सर अप्रिय स्थिति का सामना यहाँ करना पड़ता है और जब हम दुकानदार को शराब का अवैध विक्रय करने से मना करते हैं तो वह कहता है कि आप मेरी कहीं भी शिकायत कर लो मेरी हर जगह सेटिंग है कोई मेरा व्यवसाय बंद नहीं करा सकता।
अतः गांव में शराब के इस अवैध विक्रय को बंद कराया जाए। 7 दिनों में कार्रवाई न होने पर गांव की महिलाएं कलेक्टर कार्यालय आकर आंदोलन करेंगे और तब तक धरने पर बैठी रहेगी जब तक की गांव से शराब के अवैध विक्रय को बंद नहीं कर दिया जाता है –