गांजे की तस्करी के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए ट्रक सहित अंतर्राज्य गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। कुल 01 करोड 94 लाख रुपये का मश्रुका किया जप्त। ट्रक का वीडियो देखें
आगर मालवा
अवैध मादक पदार्थ (गांजा) ले जाते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में आगर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई हैं साथ ही पुलिस ने आरोपियों से कोई एक करोड़ 94 लख रुपए का मशरूका जप्त किया है।
गांजा तस्करी के लिए आरोपियों ने ट्रक को विशेष तौर पर डिजाइन करवाया था। इसके तहत आरोपियों ने ट्रक के नीचे बाकायदा एक खाली जगह बना रखी था। एक हाइड्रॉलिक लिफ्ट के सहारे जब ट्रक की बॉडी उठाई जाती तो नीचे वह जगह दिखाई देती अन्यथा इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि यहां पर कुछ छुपा के ले जाया जा रहा होगा। पूरा माजरा समझने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
आरोपीगण गोवर्धन पिता नरवरसिंह सूर्यवंशी व ईश्वरलाल पिता भरतलाल चन्द्रवंशी दिगर राज्य आंध्रप्रदेश, उडीसा क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ गांजा लाकर अवैध तस्करी कर रहे थे को कोतवाली आगर पुलिस ने उक्त दोनो आरोपियो को उनके टाटा ट्रक में बॉडी के नीचे केबिन बनाकर मादक पदार्थ गांजा ले जाते हुए धर दबोचा । पुलिस ने आरोपीगण के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा कुल 02 क्वींटल 90 किलोग्राम कीमती करीब 01 करोड 74 लाख 47 हजार रुपये व एक टाटा कंपनी का ट्रक कीमती 20 लाख रुपये इस प्रकार कुल 01 करोड 94 लाख रुपये का मश्रुका जप्त जाकर अपराध क्रमांक 352/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपीगण से गांजा कहाँ से लाए कहाँ ले जा रहे थे, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक अनिल कुमार मालवीय, उनि आलोक परेटिया, उनि संजय गुनेरा, उनि जितेन्द्रसिंह चौहान (सायबर सेल आगर), सउनि अजय जाट, सउनि जितेन्द्र झा, सउनि दरबारसिंह, प्रआर. 133 सुनील पटेल, प्रआर. 106 अजयपालसिंह, प्रआर. 244 बाबू बबेरिया, आर.03 दीपक सोलंकी, आर.254 सुनील नागर, आर. 281 हरिओम नागर, आर.80 जितेन्द्रसिंह राजपूत, की मुख्य भूमिका रही है-