भारतीय किसान संघ ने खोला केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा। आक्रोश रैली में सैकड़ो ट्रैक्टर और दो पहिया वाहन लेकर पहुंचे बड़ी संख्या में जिले के किसान
आगर मालवा –
भारतीय किसान संघ प्रदेश इकाई के आह्वान पर आज आगर मालवा जिला मुख्यालय पर भी भारतीय किसान संघ द्वारा विशाल ट्रैक्टर वाहन रैली पुरानी कृषि उपज मंडी से निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में किसानों का एकत्रीकरण हुआ जिसमे ट्रेक्टर पिकप दोपहिया वाहन बैलगाड़ी लेकर किसान पहुंचे ऐसेमें मंडी प्रांगण में ट्रेक्टरो की लंबी कतार लग गई। वहां से एक विशाल रैली बस स्टेंड बड़ोद रोड चौराहा छावनी नाका होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची।रैली में सभी अपने हाथों में ध्वज लिए हुए व नारे लगाते हुए चल रहे थे देश के हम भंडार भरेंगे लेकिन कीमत पूरी लेंगे अबकी बार सोयाबीन 6000 बार फसल हमारी भाव तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा भगवान बलराम की जय भारत माता की जय केनारो से पूरा क्षेत्र गूजायमान हो गया। किसान अपने हाथों में नारे लिखी हुई तख्तियां लिए हुए थे आगर जिले की सभी तहसीलों से जिसमें बड़ोद कानड़ सोयत नलखेड़ा सुसनेर आगर क्षेत्र के प्रत्येक गांव से किसान उपस्थित हुए।जहा पर तहसील अध्यक्ष श्यामसीह सोलंकी आगर विक्रम सिंह आंजना बड़ोद रामदयाल पाटीदार सोयत नारायण सिंह जोधा नलखेड़ा प्रेम सिंह परमार सुसनेर राम सिंह गुर्जर कानड़ बने सिंह यादव गोविंद शर्मा गोपाल चौधरी सह मंत्री रामनारायण गुर्जर राघु सिंह चौहान जिला मंत्री प्रमोद जोशी जिला कोषाध्यक्ष घनश्याम जी पाटीदार संभागीय मंत्री डूंगर सिंह सिसोदिया प्रांतीय उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष रामनारायण तेजरा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के संगठन मंत्री श्री महेश जी चौधरी ने संबोधित किया। चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि किसान ने अपने हल से देश की समस्या का तो हल कर दिया लेकिन वह अपनी समस्या का समाधान नहीं कर पाया उन्होंने कहा कि आगर को जिला बने को आज 11 वर्ष हो गए लेकिन राजस्व रिकॉर्ड शाजापुर जिले से आगर जिले में आज तक नहीं पहुंच पाया उन्होंने कहा की अडानी अंबानी को छोड़कर अब सरकारों को किसानो की समस्याओं पर ध्यान देना होगा । इसके बाद विभिन्न विभागों के अधिकारी बिजली कृषि सहकारिता पशुपालन उद्यानिकी राजस्व वहा पर पहुंचे जहां पर जिला अध्यक्ष रामनारायण तेजरा ने उनके सामने किसानो की समस्याओं व उनके समाधान की बात कही जहां अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि हम अपने स्तर से इन समस्याओं का जो हमारे अधिकार क्षेत्र में है उनका समाधान जल्द ही करेंगे इसके बाद अपर कलेक्टर आर पी वर्मा को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता प्रमोद जोशी ने दी-