श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सोपा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को आभार पत्र। पत्रकार बीमा एवं दुर्घटना योजना की प्रीमियम राशि में राहत एवं आवेदन की तिथि बढ़ाने पर दिया आभार पत्र
आगर मालवा –
पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा में इंश्योरेंस कंपनी द्वारा इस वर्ष बढ़ाई गई प्रीमियम से पत्रकारों को राहत देने एवं आवेदन की तिथि बढ़ाने के मुख्यमंत्री मोहन यादव के फैसले के बाद पूरे प्रदेश के साथ हीं श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला आगर मालवा की इकाई द्वारा भी मुख्यमंत्री के नाम एक आभार पत्र कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को सोपा गया है।
आभार पत्र में बताया गया है कि पत्रकार सुरक्षा बीमा योजना में बढ़ीं प्रीमियम राशि को शासन द्वारा वहन किए जाने तथा आवेदन करने की 20 तारीख को बढा कर 25 सितंबर किए जाने की हमारी मांग को स्वीकार करके मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ और प्रदेश के सभी श्रमजीवी पत्रकारों का प्रदेश के मीडिया मित्र मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जो मान रखा है उसके लिए प्रदेश के सभी श्रमजीवी पत्रकारों की तरफ से मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ आभार व्यक्त करता है ।
स्मरणीय है कि पिछली 10 सितंबर 2024 से प्रदेश भर के जिला अध्यक्षो ने प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपे गए थे।
संगठन के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया ने मुख्यमंत्री श्री यादव का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश के सभी साथियों से भी आभार व्यक्त करने की अपील की थी उसी तारतम्य में श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई आगर-मालवा द्वारा आज माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को आभार पत्र सोपा गया हैं जिसमें मुख्य रूप से मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर , नगर अध्यक्ष दिलीप जैन, वरिष्ठ पत्रकार नज़ीर अहमद, रामेश्वर कार्पेंटर, महेंद्र परमार,जाहिर खान, भागीरथ देवड़ा एवं हनीफ खान उपस्थित रहे-