ब्रेकिंग
मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल... आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग...

राज्य कर्मचारी संघ ने 25 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा मप्र के अधिकारियों/कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों के निराकरण की मांग

आगर मालवा-
मप्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिले के अधिकारियों/कर्मचारियों/शिक्षकों ने 24/09/2024 मंगलवार को शाम 5 बजे जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव को मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम का ज्ञापन सौंपा।
संगठन ने अपने ज्ञापन में बताया कि म.प्र शासन / प्रशासन को ज्ञापन /पत्र के माध्यम से मांगो की पूर्ति हेतु समय समय पर ध्यानाकर्षण करवाया जाता रहा है | संपूर्ण भारतवर्ष में मध्य प्रदेश ऐसा इकलौता राज्य बन गया है|जहां पिछले 7 वर्षों से प्रदेश के अधिकारियों /कर्मचारियों की पदोन्नति रुकी हुई है जिससे प्रदेश के अधिकारियों /कर्मचारियों में दिन प्रतिदिन निराशा बढ़ने से शासकीय. कार्यो पर भी बिपरीत प्रभाव पड़ रहा है म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के 18 वे त्रिवार्षिक प्रादेशिक अधिवेशन मे लिए गए निर्णय अनुसार ज्ञापन प्रस्तुत है |
प्रमुख मांगे :-
1 – मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना वरिष्टता के साथ लागू कि जावे |
2- प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों की पदोन्नतियां माननीय सर्वोच्च न्यायालय मे दायर याचिका के अधीन उल्लेखित कर अति शीघ्र प्रारंभ की जावे जैसा कि पशुपालन विभाग के संचालक के पदोन्नति आदेश में उल्लेख किया गया है |
3- प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देते हुए एरियर्स की राशि का भुगतान किया जाए |
4 – प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों सहित निगम मंडल इत्यादि के अधि./कर्म. को गृह भाडा भत्ता व अन्य भत्ते सातवें वेतनमान अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के समान दिया जावे |
5 – प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों सहित पेंशनरों निगम मंडल इत्यादि में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मंत्री परिषद के आदेश दिनांक 4 अप्रैल 2020 के संदर्भ में किया जावे |
6 – विभिन्न विभागों के संवर्गो के वेतन विसंगति का निराकरण म.प्र.शासन द्वारा गठित वेतन आयोग द्वारा कराया जावे एवं वेतन आयोग के “विचारणीय विषय” के निर्देश जारी किए जावे |
7 – नए शिक्षा संवर्ग (राज्य शिक्षा सेवा) में नियुक्त अध्यापक संवर्ग को नियुक्ति के स्थान पर संविलियन के आदेश जारी कर सेवा अवधि की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक(शिक्षा कर्मी, संविदा शिक्षक , गुरुजीओ) के पद पर नियुक्ति के दिनांक से करते हुए वरिष्ठता के आदेश जारी कर , क्रमोन्नति का लाभ दिया जावे |
8- मध्य प्रदेश वित्त विभाग पत्र दिनांक 14 /8/23 के द्वारा चतुर्थ समय मान वेतनमान प्रदान करने के आदेश दिए गए थे परंतु शिक्षा विभाग में शिक्षक संवर्ग के सहायक शिक्षक/ उच्च श्रेणी शिक्षक को चतुर्थ समय मान वेतन प्रदान नहीं किया गया है नियुक्ति दिनांक से समस्त शिक्षक वर्ग को 35 वर्ष पूर्ण होने पर चतुर्थ समय मान वेतन प्रदान किया जावे |
9 – प्रदेश में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मचारी, स्थाई कर्मी , कर्मचारियों को विभाग में रिक्त पदों के विरुद्ध नियमितीकरण करने के उपरांत शेष पदों पर सीधी भर्ती की जावे एवं विभागाध्यक्ष को अपने विभाग में उपरोक्त कर्मियों को नियमितीकरण के अधिकार दिए जावे तथा तृतीय श्रेणी /चतुर्थ श्रेणी के पदों पर आउटसोर्स कर्मियों को शा.सेवक मान्य किया जाकर , कार्यभारित कर्मचारियों को अवकाश नकदीकरण का लाभ दिया जावे |
10- लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान समयमान वेतनमान दिया जावे एवं लिपिक संवर्ग को भी उच्च पदभार के आदेश जारी किए जावे ।
11- सभी विभागों के कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ पदोन्नत वेतनमान केअनुसार दिया जावे एवं तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी उच्च पदभार के आदेश जारी किए जावे ।
12 – भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार की भांति म.प्र. के वे कर्मचारी जो पांचवे वेतनमान में 1 जनवरी से 30 जून के मध्य वेतनवृद्धि प्राप्त करते थे उन्हे एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि का लाभ दिया जावे |
13 – नवीन नियुक्तियों मे स्टाय फंड (70,80,90%) की व्ययवस्था को समाप्त कर 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि के पूर्ववर्ति नियम को लागू किया जावे |
14 – महिला एवं बाल विकास विभाग मे वर्ष 2007 मे नियुक्त संविदा पर्यवेक्षकों का नियमितिकरण किया जाकर वर्ष 2007 से कार्यरत पर्यवेक्षकों की सेवाकाल की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक से किया जावे |
15 – समस्त विषय के सहायक शिक्षक/ उच्च श्रेणी शिक्षक को वरिष्ठ और योग्यता के आधार पर पदोन्नति एवं पदनाम दिया जाए ,विशेष कर जिन्होंने स्नातक एवं स्नातकोत्तर जिस विषय में किया है उस पर विशेष ध्यान दिया जाए-एवं 300 दिवस का अर्जित अवकाश का नगदीकरण के आदेश किया जाकर, उच्च पदभार में dED और B.Ed की अनिवार्यता उच्च पदभार देने के बाद किया जाए|
16 – विगत 31 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में नियमित पदों के विरुद्ध कार्यरत कुष्ठ कर्मचारियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं महंगाई भत्ता का लाभ दिया जावे |
17 – पंचायत सचिवों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के आदेश जारी किया जावे।
18 – स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जावे |
19 – प्रदेश मे अधिकारियों /कर्मचारियों को त्वरित न्याय के लिए प्रशासनिक अधिकरण को पुन : प्रारंभ किया जावे
20 – दिव्यांग कर्मचारियों का दिव्यांग वाहन भत्ता सातवे वेतन आयोग की अनुसंसा अनुसार दिया जावे |
21 – आयुष महाविद्यालयों द्वारा वर्ष 2002 में एवं आयुष संचनालयद्वारा वर्ष 2003 में रिक्त पद के विरुद्ध की गई संविदा नियुक्तियां को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जावे पूर्व में भी इस प्रकार की नियुक्ति में वरिष्ठता दी गई है |
22 – परिवार पेंशन के लिए 33 वर्ष की अहर्ता सेवा को कम कर 25 वर्ष किया जावे |
23 – प्रदेश के सभी विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाए एवं नियमो का सरलीकरण करते हुए 3 वर्ष में सी.पी.सी.टी. परीक्षा उतीर्ण करने की अनिवार्यता में संसोधन कर पूर्व नियमो के अनुसार सी.पी.सी.टी. परीक्षा उतीर्ण करने के उपरांत वेतन वृद्धि का लाभ दिया जावे एवं सेवा समाप्ति के आदेश को निरस्त किया जावे | शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति हेतु पात्रता परीक्षा एवं प्रक्षिक्षण की अनिवार्यता को समाप्त किया जावे |
24- आदिम जाति कार्य विभाग से शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति से आये शिक्षको को शिक्षा विभाग में मर्ज किया जावे।
25- वन विभाग के अधि . /कर्मचारी 24 घंटे वन अपराधियों व वन्य प्राणियों के मध्य कार्य करते है उन्हे प्रतिमाह 500 रु जोखिम भत्ता दिया जावे एवं मुख्य सचिव स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक शीघ्र आयोजित की जावे |
अतः संघ का आपसे विशेष आग्रह है, कि उपरोक्त मांगों के संबंध में तत्काल निर्णय लेकर आदेश जारी करने की कृपा करें |

ज्ञापन राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डाo जाकिर अंसारी के नेतृत्व में दिया गया, वाचन आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र मेड़ा ने किया।आभार संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष जलील खान मुल्तानी ने माना।इस अवसर पर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुरोहित, कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमेश बगाना, लघुवेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कालुसिंह यादव, पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, अशफाक कुरेशी कोषाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ, शैलेंद्र तिवारी जिला सचिव राज्य कर्मचारी संघ, रमेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ, सागरमल अजमेरा, नाथूसिंह पवार, राकेश सोनी, लोकेश धनोतिया, धर्मेद्र सिंह भूरे, आजाद अध्यापक संघ, किरण गहलोत, मनोरमा शर्मा, रेशमी शर्मा, मुरली माली, संतोष चंदेल, निर्मल सिसोदिया, गंगाराम सिंघाड़े, शुभांशु महिंद्रा, इकबाल खान,सैयद आजम अली,संतोष नरवाल,कैलाश माली, संतोष, शिव अकोले सहित बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे-

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!