राज्य शासन के इन कर्मचारियों को नहीं मिला पिछले 3 महीनें से वेतन। त्योहार के समय में कर रहे गंभीर आर्थिक संकट का सामना। अब ज्ञापन देकर की वेतन की मांग
आगर मालवा –
पूरे प्रदेश के साथ ही आगर मालवा जिले के शिक्षा विभाग में पदस्थ बी.आर.सी., बी.ए.सी., सी.ए.सी., एवं एम.आर.सी.
इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं क्योंकि इन्हें राज्य शिक्षा केंद्र से विगत तीन माह से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है जिसके चलते इस त्यौहार के समय में इन कर्मचारियों का अपने घर का पालन पोषण करना भी कठिन होता जा रहा है।
आगर मालवा जिले में इस तरह के कुल 80 कर्मचारी है वहीं पूरे प्रदेश की बात की जाए तो करीब 500 से 600 कर्मचारी हैं जो इस तरह की आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
दरअसल कुछ वर्ष पहले राज्य शासन ने प्रतिनियुक्ति पर इन पदों पर नियुक्ति की थी और इन पदों पर नियुक्त कर्मचारियों को सीधे राज्य शिक्षा केंद्र से वेतन प्राप्त होता था पर अब राज्य शासन ने इन पदों पर चयन प्रक्रिया को बदलकर विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों को ही अस्थाई रूप से इन पदों पर नियुक्त करने की प्रक्रिया को अपना लिया है और इस प्रकार पद पर नियुक्त हुए इन अधिकारियों को अब वेतन राज्य शासन के माध्यम से ट्रेजरी से प्राप्त होता है।
इस तकनीकी पेचीदगी के चलते इन पीड़ित कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है और इसके लिए कोई जिम्मेदारी से कुछ जवाब भी नहीं दे रहा है।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के नाम एक ज्ञापन दिया गया है और इस ज्ञापन में बताया गया है कि वेतन न मिलने के कारण वे अपने परिवार का दैनिक खर्च, बच्चों की स्कूल फीस, चिकित्सा खर्च आदि करने में भी काफी कठिनाई का सामना कर रहे हैं अतः संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान कर वेतन भुगतान करवाने का कष्ट करें-