मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पालन । पीड़ितों ने दिया कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन
आगर मालवा। जिले के ग्राम पंचायत अहीर बर्डिया के ग्रामीण कलेक्टर व एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने आवेदन सौंपा व बताया कि उनके द्वारा हरिजन मछुआ सहकारी समिति मर्यादित अहीर बर्डिया तहसील आगर के नाम से समिति बनाई थी व अपर कलेक्टर कार्यालय मछली पालन के द्वारा उन्हें मछली पालन के लिए 10 वर्षीय पट्टा भी दिया गया। लेकिन ग्राम खेरिया सुंडी के कुछ दबंग लोगों के द्वारा ग्रामीणों को मछली पालन करने से रोका जा रहा है व आए दिन विवाद कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है व पूर्व में भी मारपीट की गई थी। साथ ही महिलाओं को आगे कर ग्रामीणों पर झूठे आरोप लगाने की धमकी दी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि दबंग लोग महिलाएं के साथ मिलकर धारदार हथियार लेकर आ जाते है और हमला मारपीट करते हैं व झूठे केस में फंसाने की धमकी देते है। जिसको लेकर ग्रामीण अपना मछली पालन का कार्य नहीं कर पा रहे हैं। दबंगों पर उचित कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर व एसपी से गुहार लगाई गई है-