आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ने मध्यस्था कर आज के लिए मामला सम्हाला _
आगर मालवा_
जिले की आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावती संघ ने आज हम्माली बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर व्यापारियों के यहां हम्माली करने से मना कर दिया उसके बाद व्यापारी संघ ने भी किसानो की उपज की बोली में भाग नहीं लिया परिणाम स्वरुप कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने पहुंचे किसान परेशान हो गए और धीरे-धीरे मामला तनाव पूर्ण होने लगा इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी एवं मंडी प्रशासक श्रीमती किरण बरबड़े मंडी पहुंची और उन्होंने व्यापारी तथा हम्माल संघ से चर्चा कर आज मंडी चालू करने का निवेदन हम्मालों से किया तथा आगे इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन हम्मालों को दिया । एसडीएम के आश्वासन के बाद कृषि उपज मंडी में काम शुरू हुआ ।
हम्माल तुलावटी संघ के अध्यक्ष मदनलाल गवली ने गिरीश न्यूज को बताया कि अनुबंध अनुसार 30 सितंबर 2024 के बाद व्यापारियों द्वारा उनकी हम्माली का रेट 5% बढ़ाना था व्यापारियों ने इसे बढ़ाया भी पर दूसरी जगह हम्माली में कटौती कर दी जिसके चलते उन्होंने यह आंदोलन का रास्ता चूना है। हालांकि अभी एसडीएम महोदया ने जो हमें आज आश्वासन दिया है उसके बाद आज काम करने के लिए हम राजी हो गए हैं_