अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कलेक्टर को आवेदन देकर की अध्यक्ष प्रतिनिधि की मनमानी की शिकायत _
आगर मालवा _
सुसनेर नगर परिषद सुसनेर में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा काबिज है। फिर भी भाजपा पार्षदों की गुटबाजी के चलते आए दिन अध्यक्ष प्रतिनिधि व पार्षदो के बीच खींचतान के मामले सामने आ रहे है। जिससे अध्यक्ष प्रतिनिधि की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। अब पार्षद दल ने अध्यक्ष प्रतिनिधि की मनमानी के चलते नगर परिषद में हस्तक्षेप व अधिकारियों कर्मचारियों पर दबाव की शिकायत की है। पार्षदों व अध्यक्ष प्रतिनिधि के बीच सामंजस्य नही होने के चलते में नगर का विकास अवरुद्ध हो रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर पार्षद दल ने जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह से मुलाकात कर अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया की कार्यप्रणाली की लिखित शिकायत की है। जिसमे नगर परिषद उपाध्यक्ष ममता राकेश जैन, पार्षद कल्पना जितेंद्र साँवला, स्नेहा युगल किशोर परमार, सोनिया अर्जुन जादमे, तब्बसुम इमरान खान, प्रेमबाई, इबादुल्ला खान, रेखा दिलीप जैन, राणा जयदीप सिंह, शेख उम्र फारुख ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया लगातार नगर परिषद की कार्य व्यवस्था में हस्तक्षेप कर नगर परिषद का कार्य बाधित किया जा रहा है। स्वच्छता कर्मचारियों को मेट को बताए बिना अवकाश पर भेज दिया जाता है। जिससे कार्य प्रभावित होता है। पार्षद दल ने अध्यक्ष प्रतिनिधि पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बिना स्वीकृति के कीटनाशक दवाई मंगवाई जाती है जिससे भुगतान व दवाई छिड़काव भी प्रभावित होता है। अवकाश पर गए सफाईकर्मियों की अनुपस्थिति नही लगाने का दबाव भी कर्मचारियों पर बनाया जाता है। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि का अत्यधिक दबाव होने से नगर परिषद का कामकाज भी सही रूप से संचालित नही हो पा रहा है। वही अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा अधिकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए उनकी झूठी शिकायत की जा रही है_