मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल आ रहे है आगर। तैयारी में जुटा पुलिस और प्रशासन। इस तरह रहेगी आयोजन स्थल के आस-पास पार्किंग की व्यवस्था
आगर-मालवा-
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल 10 दिसम्बर को आगर-मालवा जिला मुख्यालय आएँगे और यहाँ बनने वाले भाजपा जिला कार्यालय का भूमिपूजन कर दशहरा मैदान स्टेडियम ग्राउण्ड में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के समापन समारोह में शामिल होंगे।
सीएम के इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगरपालिका महकमा युद्ध स्तर पर तैयारी में लगा हुआ है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव हेलीकाप्टर से अपरान्ह 04ः20 बजे हेलीपेड ग्राम निपानिया बैजनाथ आएंगे, इसके पश्चात् कार से एमपीईबी कार्यालय के पास भूमिपूजन स्थल पहुंचेगे तथा भूमि-पूजन उपरान्त दशहरा मैदान पर हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के समापन समारोह में शामिल होंगे।
वाहन पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी-
कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी। कार्यक्रम हितग्राही एवं आमजनता को लेकर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था ईदगाह परिसर व पुरानी कृषि उपज मंडी आगर मे रहेगी। चार पहिया वाहनों की पार्किंग नये बस स्टेण्ड पर होगी। कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी। भ्याना रोड़ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कमलकुण्डी पर होगी, वीआईपी पार्किंग खेल मैदान के बाहर रहेगी, शहर के मध्य वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पुराना नगर पालिका कार्यालय परिसर में रहेगी-