सुसनेर के पास A.C. बस पलटी। 6 वर्ष की बच्ची की मौत। 20 घायल। 8 को किया गया रेफर। कलेक्टर और एसपी पहुंचे सुसनेर अस्पताल
आगर मालवा –
सुसनेर के पास इंदौर-कोटा राजमार्ग पर सुबह 6-7 बजे के लगभग एक A. C. बस अनियंत्रित होकर पलट गई। कीटखेड़ी जोड़ के पास हुए इस हादसे में एक 6 वर्षीय बालिका की मौत हो गई है वहीँ 20 से अधिक यात्री घायल हुए है। घायलों को पुलिस द्वारा सुसनेर अस्पताल पहुंचाया गया है जहाँ प्रारंभिक जांच के बाद कुल आठ लोगों को जिला अस्पताल आगर रेफर किया गया है। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। बस दिल्ली से इंदौर जा रही थी और इसमें 3 बस स्टॉफ सहित कुल 28 के लगभग यात्री सवार थे ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस में सवार कुछ यात्रियों ने बताया कि बस तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाई जा रही थी जिसके चलते यह दुर्घटना हुई है।
हालांकि दुर्घटना में ड्राइवर भी घायल है इस कारण अभी दुर्घटना का वास्तविक कारण ज्ञात नहीं हो सका है।
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद आगर मालवा जिले के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं एसपी विनोद कुमार सिंह सुसनेर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना साथ ही अस्पताल प्रशासन एवं प्रशासनिक अमले को घायलों की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है-