गृहमंत्री अमित शाह का जलाया गया पुतला। बाबा अंबेडकर साहब के खिलाफ की गई गलत टिप्पणी से नाराज है संगठन
आगर मालवा –
संयुक्त संगठन व बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा छावनी नाका चौराहा आगर मालवा मध्य प्रदेश में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई अपमान जनक टिप्पणी के विरोध में धरना प्रदर्शन, पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार आगर को दिया है !
जिसके अंतर्गत “बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा भारत महान” के नारे लगाए गए व कार्यवाही की मांग की गई।
हालांकि इस दौरान पुतला दहन से रोकने के लिए पुलिस ने बड़ी मशक्कत की और आंदोलनकारियो पर फायर ब्रिगेड से पानी की बौछार भी की गई और इसके बाद भी आंदोलनकारी ने देश के गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर दिया।
इस मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति एकता महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष गौरीशंकर सूर्यवंशी, समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव कैलाश मालवीय, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ गंगाराम जोगचंद, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अजय बागी, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष गोपाल नेताजी, अखिल बलाई महासभा जिला अध्यक्ष डॉ. जगदीश मालवीय, ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष क्रांतिवीर नटवर गुर्जर, डॉ आंबेडकर विद्यार्थी संगठन के जिला अध्यक्ष हेमराज परिहार बौद्ध, davs उज्जैन संभाग उपाध्यक्ष ज्योतिष कटारिया जी , कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष नागराज सिसोदिया, अनुसूचित जाति जनजाति एकता महासंघ के जिला अध्यक्ष नारायण सिंह मालवीय,के. के. बौद्ध, अर्जुन खागोड़ा, रामबाबू कमरिया।