आगर के देवली पिपलोन गांव में हुआ विवाद। विवाद में लगे पत्थर, लाठी, तलवार चलाने और बंदूक से फायर करने के आरोप। जनपद अध्यक्ष के वाहन में भी हुई तोड़फोड़। विधानसभा के एक बड़े जन प्रतिनिधि पर भी लग रहे अवैध वसूली के प्रयास के आरोप
आगर मालवा-
आगर के गांव देवली पिपलोन में ब्लुलिफ विंड कंपनी का काम कर रहे केसरिया कस्ट्रक्शन कर्मचारियों का कई स्थानीय एवं अन्य लोगो से जमकर विवाद हुआ है।
यह विवाद इस कदर बड़ा की इसमें लाठी, तलवार चलाने के साथ ही फायर करने तक के आरोप लग रहे है। विवाद के दौरान आगर जनपद अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह की स्कारपीयो जीप के साथ ही पोकलेन पर किए गए लाठियों और पत्थर के हमले से दोनों वाहनों को भारी नुकसान हुआ है।
रात करीब 8:00-9:00 बजे के लगभग हुए इस घटनाक्रम में विंड कंपनी का काम देख रही केसरिया कस्ट्रक्शन के कर्मचारी अर्जुन सिंह पिता दूल्हे सिंह सोंधिया निवासी भाचाखेड़ी की शिकायत पर अभी कुल 10 आरोपियों पर बी.एन.एस. की धारा 296, 351(3) 324, 413(1), 191(2),191(3) के तहत अगर थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
वहीं यदि सूत्रों की बातों पर विश्वास किया जाए तो क्षेत्र में चल रहे विंड कंपनी के कार्य को लेकर आगर विधानसभा के एक बड़े जनप्रतिनिधी पर अवैध वसूली के प्रयास करने के आरोप लग रहे हैं और ठेकेदार कंपनी द्वारा जनप्रतिनिधि को रुपए नहीं देने पर इस जनप्रतिनिधि द्वारा स्थानी लोगों को भड़काने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
वही कुछ ग्रामीणों का कहना है कि हमारे पंचायत क्षेत्र में लगने वाली सीमाओं में विंड कंपनी के होने वाले कार्य हम ही करेंगे कोई दूसरा आकर नहीं कर सकता है
ठेका कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि स्थानीय लोग पिछले काफी समय से विवाद कर हमारे काम को रुकवा रहे हैं जिसकी हमने समय-समय पर पुलिस एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायत की है परंतु पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं करने से उनके हौसले सतत बढ़ रहे हैं जिसके चलते अब यह घटना घटित हुई है।
हालांकि अब आगर कोतवाली पुलिस द्वारा प्रकरण में अपराध पंजीबद्द कर उसकी जांच की जा रही है।