आगर मालवा। जिला मुख्यालय स्थित विश्राम भवन पर प्रेस क्लब आगर के अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए के प्रेस क्लब के सदस्य एकत्रित हुए। जिसमें उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा विचार विमर्श किया गया और इसके पश्चात निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभिक की गई। जिसमें निर्वाचन के लिए एकमात्र धीरप सिंह हाडा नें अपनी उम्मीदवारी पेश की । एकमात्र उम्मीदवार होने पर प्रेस क्लब के उपस्थित सदस्यों द्वारा निर्विरोध रूप से धीरप सिंह हाड़ा को अध्यक्ष चुनने के लिए सहमति हुई व धीरप सिंह हाड़ा निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत हुए। समस्त सदस्यों के द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष को पुष्प माला पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा समस्त सदस्यों को अवगत कराया कि वह प्रेस क्लब के हित में अपने कार्यकाल के दौरान निस्वार्थ भाव व पूरी निष्ठा से आपस में समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा के द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई दी गई। इस अवसर पर गिरीश सक्सेना, रहमान कुरैशी, नजीर अहमद, भागीरथ देवड़ा, महेंद्र परमार, राजेश शर्मा, अशोक नाहर, सादिक अली, दिलीप जैन, दिलीप कारपेंटर, अशोक गुर्जर, संदीप सोनी, अर्श अहमद कुरैशी, देवेंद्र जोशी, राजकुमार सूर्यवंशी, श्रीकांत माहेश्वरी, अनिल शर्मा, दशरथ सिंह चौहान, सतीश घावरी, राहुल किथोदिया, विजय बागड़ी, रिजवान खान, बहादुर सिंह, गौरव सरवैया आदि मौजूद रहे।