विगत चार माह से फरार चल रहा कॉलोनाइजर संदीप बड़जात्या को आगर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया। आगर की ईडन गार्डन कॉलोनी में धोखाधड़ी का मामला
आगर मालवा-
विगत चार माह से फरार चल रहे आगर की ईड़न गार्डन कॉलोनी के कालोनाईजर संदीप बढ़जात्या को आगर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है।
फरियादी राजस्थान निवासी मयंक पिता राजेश जैन नें आगर की ईडन गार्डन कॉलोनी में प्लाट बैचने के नाम पर उनके साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर आरोपी के खिलाफ 23 सितंबर 2024 को आगर थाने पर धोखाधड़ी सहित आजामनतीय धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया था और तभी से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। शिकायत में फरियादी ने बताया था कि उन्होने कुल 55 प्लाट आरोपी संदीप बड्जत्या से 2018 में ईडन गार्डन कॉलोनी में खरीदे थे पर उनमें से आठ प्लाट कालोनी के वर्तमान नक़्शे से गायब कर दिए गए हैं जबकि फरियादी ने यह प्लाट बैंक में बंधक भी रख रखे थे और इन प्लाटों के साथ कॉलोनी का पुराना नक्शा भी बैंक को दिया गया था पर सन 2022 में आरोपी कॉलोनाइजर ने कॉलोनी का नक्शा बदल दिया जिनमे इन प्लाटो को नक़्शे से गायब कर दिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के पास स्थित किशनगंज क्षेत्र में भी आरोपी पर इसी तरह का प्रकरण दर्ज थाने में दर्ज हुआ है।
गिरफ्तार आरोपी को आज आगर पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी जिसके बाद प्रकरण में और कई तरह के खुलासे होने की उम्मीद है।