दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा ने मनाया जश्न। अरविंद केजरीवाल स्वयं चुनाव हारे
आगर मालवा –
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद भाजपा जिला आगर मालवा इकाई ने आगर नगर के छावनी नाका चौराहे पर आतिशबाजी एवं नारेबाजी कर जश्न मनाया है।
हम आपको बता दें कि आज सुबह से चल रही मतगणना के दौरान दोपहर 1:30 बजे तक दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी 47 सीटों पर जीत चुकी है या आगे चल रही है वहीं आम आदमी पार्टी 23 सीटों में जीत चुकी है या आगे चल रही है वहीं आम आदमी पार्टी के सुप्रीम लीडर अरविंद केजरीवाल के साथ ही उनकी टॉप लीडरशिप में से अधिकांश नेता चुनाव हार चुके हैं साथ ही कांग्रेस का एक बार फिर दिल्ली में सुपड़ा साफ हो गया है और इसी के साथ अरविंद केजरीवाल द्वारा “आम आदमी द्वारा आम आदमियों के लिए” शुरू की गई एक नई राजनीति की नेक नियत और अस्तित्व पर कई तरह के प्रश्न चिन्ह और चुनौतियां खड़ी हो गई है-