आगर नगर सरकार का विकास बजट हुआ पारित। इन योजनाओं के लिए किया जाएगा करोड़ों रुपए की राशि का व्यय
आगर मालवा –
दिनांक 19.02.2025 को नगरपालिका परिषद आगर का वर्ष 2025-26 का बजट परिषद् की बैठक मे पारित किया गया। परिषद् बैठक निलेश जैन पटेल अध्यक्ष न.पा. आगर की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।
वर्ष 2025-26 के बजट मे कुल अनुमानित आय:- 1,48,66,10,651/- कुल अनुमानित व्यय:- 1,48,65,61,897/- कुल बचत :- 48,754/-
बजट मे नगर विकास हेतु मुख्यतः तालाब सोंदर्यीकरण हेतु 8 करोड बजट प्रावधान रखा गया , इसी प्रकार अमृत 2.0 योजना अंतर्गत 19.50 करोड, सम्वेल एवं पानी की टंकी हेतु 08.00 करोड , गणेश मंदिर मे लधु वाटिका सोंदर्यीकरण हेतु 1.00 करोड , सिंहस्थ 2028 हेतु 10.00 करोड का बजट प्रावधान रखा गया। इसके अतिरिक्त नगर के विभिन्न वार्डो मे नाली, सडक, पानी एवं प्रकाश व्यवस्था के संबंध मे भी प्रावधान किया गया। बजट मे परिषद् द्वारा जनता पर कोई नया कर लागु नही किया गया ना ही दरे बढाई गई। बजट सर्व-सूविधा युक्त होकर परिषद् द्वारा सर्व-सम्मति से पारित किया गया।
बजट की बैठक मे समस्त पार्षदगण, नगरपालिका सीएमओ, लेखापाल एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बजट का वाचन न.पा. अध्यक्ष निलेश जैन पटेल द्वारा किया गया।