विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी की कल करंट लगने से हुई मौत का मामला। मृतक के परिजनों ने कंपनी के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाही को लेकर ज्ञापन दिया। कलेक्टर, एसपी, सुसनेर एसडीओ और थाना प्रभारी को दिया आवेदन
आगर मालवा –
कल सुसनेर के मोड़ी चौराहे पर स्थित एक विद्युत पोल पर विद्युत सुधार कार्य कर रहे लाईन मेन हेल्पर लखन बैरागी की विद्युत पोल पर करंट लगने और फिर पोल से नीचे गिरने पर मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक लखन बैरागी जिस समय विद्युत सुधार का कार्य कर रहे थे उसी दौरान कंपनी के जिम्मेदारों द्वारा अचानक विद्युत प्रदाय शुरू कर देने से यह घटनाक्रम हुआ है।
घटना के बाद आज दिनांक 19/02/2024 को मृतक के पिता कैलाश बैरागी नें अन्य परिजनों के साथ कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सुसनेर एसडीओ एवं थाना प्रभारी सुसनेर को ज्ञापन देते हुए विद्युत कंपनी के दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।
पिता कैलाश बैरागी ने अपने ज्ञापन में बताया है कि-
दिनांक 18 फरवरी 2025 को विद्युत विभाग के अधिकारियों सुपरवाइजर कृष्णकांत पांडे (AE) एवं सिद्धार्थ बंबोरी (EE) द्वारा लखन बैरागी को मोड़ी चौराहे स्थित विद्युत खंभे पर विद्युत लाईन में उत्पन्न खराबी को सुधारने दोपहर के लगभग 1:00 बजे कार्यस्थल पर भेजा गया था। लखन बैरागी के साथ ड्राइवर सलमान पिता सलीम, राजू पाटीदार एवं पंकज भावसार विद्युत विभाग के इलेक्ट्रिक ऑटो MP70ZC0174 से गए।
जब वह बिजली के खंभे पर चढ़कर कार्य कर रहा था तभी विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों सुपरवाइजर कृष्णकांत पांडे (AE), सिद्धार्थ बंबोरी (EE), कर्मचारी मुकेश दांगी एवं गिरिराज चौहान ( जो की गेट पर विद्युत आपूर्ति बंद चालू करने का कार्य करते हैं ) द्वारा घोर लापरवाही बरतते हुए विद्युत आपूर्ति पुनः प्रारम्भ कर दी गई जिसके चलते लखन बैरागी को दोपहर 1:46 पर तीव्र करंट लगा और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
उक्त घटना स्पष्ट रूप से संबंधित विद्युत विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों की आपराधिक लापरवाही एवं कर्तव्य के प्रति घोर उपेक्षा को प्रदर्शित करती है, जिससे एक निर्दोष व्यक्ति की असमय व अप्राकृतिक मृत्यु हो गई।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस घटना की विस्तृत जांच कर संबंधित दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कठोर दंडात्मक कार्रवाही करें, ताकि मृतक के परिजनों को न्याय मिल सके।
कृपया मेरे प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर शीघ्र आवश्यक कानूनी कार्रवाही करने की कृपा करें।
सादर,
(हस्ताक्षर)
केलाश बैरागी
निवासी – छोटा जिन, सुसनेर
इसके साथ ही गिरीश न्यूज़ से चर्चा करते हुए मृतक लखन बैरागी के परिजनों ने प्रकरण में उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग भी की है –