आगर मालवा जिले के सहायक कोषालय अधिकारी और बाबू गिरफ्तार। कोर्ट नें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर सौपा
आगर मालवा
आगर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आगर के सहायक जिला कोषालय अधिकारी जियालाल मुजाल्दे और कोषालय लिपिक को गिरफ्तार किया गया है। इन्हे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से कोर्ट नें इन्हे सोमवार तक पुलिस रिमांड पर सोप दिया है। हम आपको बता दे कि आगर पशु चिकित्सालय में फर्जी रूप से शासकीय बिलो के भुगतान करने के आरोप के साथ आगर मालवा के वरिष्ठ कौशलय अधिकारी मनीष कुमार सोलंकी की शिकायत के बाद आगर पुलिस द्वारा दिनांक 02/11/2023 को प्रकरण दर्ज किया गया था। इसके बाद इस अपराध के मुख्य आरोपी पशु चिकीत्सा विभाग के लिपिक महेश मालवीय को जब 28/01/2025 को गिरफ्तार कर आगर पुलिस द्वारा जब उससे पूछताछ की गई तब महेश मालवीय द्वारा आगर पुलिस को सुचना मेमोरेंडम के तहत दी गई सुचना जिसके अनुसार इस प्रकार से बिल पास कराने के लिए उसने सहायक जिला कोषालय अधिकारी जियालाल मुजाल्दे और कोषालय लिपिक को बैतोर कमिशन राशि भी दी है जिसमें से कुछ राशि इनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है। यह सुचना प्राप्त होने और इसकी जांच के बाद पुलिस द्वारा इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने 54,77,400/- रुपए के घोटाले में मिलीभगत कर अपना कमीशन लिया था। मुख्य आरोपी द्वारा जहाँ आरोपी जियालाल मुजालदे के खाते में 25,200/- की राशि ट्रांसफर की गई है वहीं आरोपी बाबू के खाते में 20,500/- की राशि ट्रांसफर की गई है।
अभी तक प्रकरण में जो तथ्य सामने आए है उसमे बताया जा रहा है कि इस घोटाले की शुरुआत पशु चिकित्सा विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी महेश मालवीय के द्वारा की गई थी, जिसने इन अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मिलकर यह पूरा घोटाला किया है –