ब्रेकिंग
आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9... भाजपा महिला पदाधिकारी नें कराया भाजपा पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज। महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के...

मध्य प्रदेश बाह्य स्रोत/ बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के बैनर तले प्रभारी अधीक्षण यंत्री को दिया गया ज्ञापन। कर्मचारियों ने रखी अपनी ये महत्वपूर्ण मांगे-

आगर मालवा –
आज मध्यप्रदेश बाह्य स्त्रोत/बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के बैनर तले आगर मालवा जिले के वृत्त कार्यालय प्रभारी माननीय अधीक्षण यंत्री को बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की विभिन्न मांगों एवं जिले में कर्मचारियों को कार्य के दौरान आ रही अनेकों समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मुख्य मांगो का उल्लेख किया गया है –
1. अभी कुछ दिवस पूर्व आगर वृत्त अंतर्गत आने वाले सुसनेर डिवीजन के सुसनेर वितरण केंद्र में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी श्री लखन बैरागी का विद्युत कार्य करने के दौरान दुर्घटना में देहांत हो गया था जिन्हें नियमानुसार बीमा इंश्योरेंस का पैसा, परिवार के आश्रित को अनुकम्पा,EPF पेंशन आदि सुविधाएं दिलवाए जाना।
2. स्थानांतरण एवं निष्कासन किए गए कर्मचारियों पर एक तरफा कार्रवाई न की जाए।
3. 33/11 KV सब स्टेशन उपकेंद्रों पर शौचलय, रास्ते रोड, की व्यवस्था एवं पीने व अर्थिंग हेतु पानी की व्यवस्था करवाना।
4. आउटसोर्स कर्मचारियों को पार्टीकूलर उसके नाम से सुरक्षा उपकरण उसी को इशू करवाया जाए।
5. आउटसोर्स कर्मचारियों को शैक्षणिक योग्यता के साथ वरिष्ठता के आधार पर उनकी श्रेणी तय की जाए। 6. विधानसभा प्रश्न क्रमांक 1727 में आउटसोर्स कर्मचारी की जो जानकारी मांगी गई है उसमें सही-सही जानकारी विधानसभा को प्रेषित की जाए।
7. कर्मचारियों से अगर 8 घंटे से ज्यादा ओवरटाइम कार्य करवाया जा रहा है तो ओवरटाइम का उन्हें अलग से पैसा दिया जाए साथ ही ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों को शनिवार का भी अवकाश प्रदान किया जाए।
8. जिन उपकेंद्रों पर अभी तक रिलीवर की व्यवस्था नहीं है वहां रिलीवर कर्मचारियों की व्यवस्था करवाई जाए 9. फेस बेस्ड अटेंडेंस सही जाए किसी भी कर्मचारी की बिना वजह वेतन न काटी जाए।
10. आउटसोर्स कर्मचारी को टेंडर के नियम अनुसार ड्रेस, आईडी कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र, पे स्लिप अन्य सुविधाएं दिलवाई जाए। जैसी अन्य कई मांगे ज्ञापन के माध्यम से रखी गई। जिस पर अधीक्षण यंत्री द्वारा उसी समय संगठन के कुछ पदाधिकारीयों से उनके कार्यालय में बैठक कर बिंदुवार एक-एक मांग पर विस्तृत चर्चा कर अपनी सहमति दर्ज की गई है ।
संगठन नें अधीक्षण यंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए आगे भविष्य में भी कर्मचारियों की मांगों को इसी प्रकार सुनते हुए उनका निराकरण करवाने का निवेदन किया है।
संगठन की ओर से ज्ञापन का वाचन संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष श्री रवि परमार द्वारा किया गया, एवं आभार वर्तमान जिला अध्यक्ष हरिनारायण चौहान द्वारा माना गया। ज्ञापन कार्यक्रम में संगठन से संगठन के प्रदेश पदाधिकारी दिनेश सिसोदिया, प्रदेश प्रवक्ता विनोद बोडाना, संगठन पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ माली, जिला सचिव अनिल मालवीय, ललित गहलोत, जितेंद्र गुर्जर, महेश चौधरी, सत्यनारायण गुर्जर, रवि गवली, सुनील मालवीय, राजेश गुर्जर, सलमान मुल्तानी आदि संगठन के कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!