उपज के कम भाव और भुगतान प्राप्त ना होने को लेकर किसानों ने कृषि उपज मंडी के मेन गेट को बंद कर किया हंगामा। तहसीलदार और थाना प्रभारी की समझाइश के बाद शुरू हुई दोबारा मंडी
- आगर मालवा-
कृषि उपज मंडी में किसानों ने आज उपज मंडी गेट पर ताला लगा दिया और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। किसानों का आरोप है कि व्यापारियों द्वारा उनकी उपज तो खरीदी जा रही है लेकिन उन्हें ना तो उपज के सही दाम दिए जा रहे है और ना ही उपज का नगद भुगतान व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है। जिससे नाराज होकर सभी किसान इकट्ठा हो गए और मंडी गेट पहुंचे और वहां ताला लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर तहसीलदार आलोक वर्मा एवं कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और सभी किसानों को समझाते हुए मामला शांत करवाया जब इस मामले में तहसीलदार आलोक वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि आगर की एचडीएफसी बैंक ब्रांच में कोई तकनीकी त्रुटि होने के कारण वहां से आज व्यापारियों का पेमेंट नहीं निकल पा रहा है इसलिए किसानों की समस्या सुनते हुए निराकरण किया गया है कि अभी 10,000/- रुपए किसानों को उनकी उपज के नगद दिए जाएंगे बाकी रुपए बैंक में पेमेंट आने के बाद उन्हें भुगतान किया जाएगा वही उपज के सही दाम की बात है तो बोली में जो कीमत लगेगी वहीं दाम किसान को मिल पाएगा-

