ब्रेकिंग
सेना के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों का मामला, कांग्रेस नें जलाया मंत्रियों और सांसद का पुतला भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने आगर मालवा जिला मुख्यालय पर निकाली गई तिरंगा यात्रा। जगह-जगह हुआ भव... निर्वाचन एवं प्रशासनिक कार्रवाही में लापरवाही की पराकाष्ठा का मामला। सरपंच ने बिना जाति प्रमाण पत्र ... सकल हिंदू समाज द्वारा लव जिहाद के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन। ज्ञापन में अब इस तरह की... मां बगलामुखी मंदिर के अनरजिस्टर्ड पंडितों ने तहसील में दिया ज्ञापन। पूर्व की भांति पूजन एवं हवन के ... पर्यावरण संरक्षण की याचिका में स्टे मिलने के बाद। याचिकाकर्ता के भाई की दुकान हटाई नगर पालिका ने। नग... पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बने कानून, योजनाओं का भी मिले लाभ, मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्... लघु उद्योग भारती आगर द्वारा मनाया गया 32 वाँ स्थापना दिवस। कलेक्टर की उपस्थिति में बालिका छात्रावास... पटवारी पर लगे भूमि स्वामीत्व सम्बन्धी फर्जी दस्तावेज जारी करने के आरोप, तहसील में उपलब्ध नहीं जारी द... थाने पर दर्ज हुआ गैंगरेप का प्रकरण। निकट के रिश्तेदारों पर ही लगा महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप

कुंडालिया बांध के पुनर्वास पैकेज में फर्जीवाड़े का मामला। अभी इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भी लटक रही कार्रवाई की तलवार

आगर मालवा-
जिले के नलखेड़ा क्षेत्र में बने कुंडालिया बांध के अंतर्गत ग्राम भंडावद के पुनर्वास पैकेज में हुए फर्जीवाड़े के तहत लोकायुक्त ने जो प्रकरण दर्ज किया है उसमें सामने आए नामो मैं पारस वैश्य तत्कालीन तहसीलदार नलखेड़ा का नाम भी शामिल है।
वहीं तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारीगण सुश्री किरण बरबड़े, एवं मिलिंद ढोके को भी इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरसिमरन प्रीत कौर एवं अपर कलेक्टर आर पी वर्मा द्वारा कलेक्टर को प्रस्तुत अपने जांच प्रतिवेदन दिनांक 22/03/2024 में गंभीर लापरवाही हेतु जिम्मेदार मानते हुए यह कहा गया है कि इनके द्वारा प्रकरण में गंभीरता पूर्वक ना तो जांच कराई गई है और न स्वयं द्वारा की गई है वहीं तत्कालीन तहसीलदार प्रीति भिंसे को भी प्रकरणो का सही तरीके से परीक्षण नहीं करने के लिए दोषी मानते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन दिया गया है।
जांच प्रतिवेदन में जो निष्कर्ष दिया गया है उसके अनुसार-
1. श्री एम. एस. चौहान, परियोजना प्रबंधक, कुण्डालिया परियोजना द्वारा अवयस्क हितग्राहियों को विशेष पुर्नवास पैकेज में अवार्ड पारित करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया।
2. श्री मिलिन्द ढोके, अनुविभागीय अधिकारी (रा) सुसनेर एवं सुश्री किरण वरवड़े, तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी (रा) सुसनेर द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर गंभीरतापूर्वक जाँच नहीं करवाई गई, नही स्वयं द्वारा जाँच की गई।
3. श्रीमति प्रीति भिसे, तहसीलदार नलखेड़ाएवं श्री पारस वैश, तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार नलखेड़ा द्वारा गंभीरता पूर्वक जाँच नहीं की, श्री अनुप कुमार श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बालविकास विभाग नलखेडा तथा श्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारीनलखेड़ा द्वारा समस्त अवयस्क हितग्राहियों को कटऑफ तिथि पर वयस्क बताकर पात्र होने का प्रतिवेदन दिया गया, उक्त प्रतिवेदन का परीक्षण ही नहीं किया गया एवं भुगतान हेतु प्रकरण वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित कर दिया गया।
4. श्री अनुप कुमार श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बालविकास विभाग नलखेडा द्वारा 18 वर्ष से उपर अविवाहित बिना किसी प्रमाण के आधारकार्ड एवं अंकसूची अनुसार उम्र का विवरण देते हुए पात्र होना प्रतिवेदित किया।
5. श्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारीनलखेड़ा द्वारा समस्त हितग्राहियों के आवेदन में अंकसूची की कुटरचित छायाप्रति संलग्न थी, जिसमें किसी भी अंकसूची का मूल अंकसूची से अथवा शाला के स्कॉलर रजिस्टर से मिलान नहीं करते हुए कूटरचित छायाप्रतियाँ सत्यापित कर हस्ताक्षर किये गये एवं सील लगाई गई।

जांच प्रतिवेदन में निम्नानुसार कार्रवाही प्रस्तावित की गई है-

अतः श्री मिलिन्द ढोके, अनुविभागीय अधिकारी (रा) सुसनेर एवं सुश्री किरण वरवड़े, तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी (रा) सुसनेर, श्री एम. एस. चौहान, तत्कालीन परियोजना प्रबंधक, कुण्डालिया परियोजना, श्रीमति प्रीति भिसे, तहसीलदार नलखेड़ा, श्री पारस वैश, तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार नलखेड़ा, श्री दिनेश वैश्य, उपयंत्री, कुण्डालिया परियोजना, श्री सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, तत्कालीन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नलखेड़ा, श्री अनुप कुमार श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बालविकास विभाग नलखेड़ा, श्री विक्रम उईके, राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाती है।
श्री पंकज वर्मा, पटवारीग्राम महेन्द्री एवं गडिया को अनुविभागीय अधिकारी (रा) सुसनेर द्वारा इसी लापरवाही के कारण निलंबित किया जा चुका है। उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाना प्रस्तावित है।
श्री मदनलाल सुर्यवंशी अन्य प्रकरण में पूर्व से ही निलंबित है, उनके विरूद्ध इस प्रकरण से संबंधित आरोप पत्र जारी करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाना प्रस्तावित है।
श्री सनद कुमार त्रिवेदी, सचिव, ग्राम पंचायत भण्डावद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जाँच प्रस्तावित है।
श्रीमति शंकुतला बडेरा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम भण्डावद को विभागीय नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित है।
जाँच में पाया गया है, कि सभी आधार कार्ड को संशोधित कर फर्जी जन्मतिथि अंकित की गई है, इस स्थिति में संबंधित आधार अपडेशन केन्द्र की जाँच प्रबंधक, ई गवर्नेस सोसायटी, श्री लाखन सिंह से कराया जाना उचित होगा।
हम आपको बता दें कि सुसनेर अनुभाग के तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारीगण सुश्री किरण बड़बड़े, मिलिंद ढोके एवं तत्कालीन तहसीलदार प्रीति भिंसे द्वारा लोकायुक्त के सामने प्रस्तुत अपने अभ्यावेदनो के चलते अभी इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। लोकायुक्त ने अभी 1) माल सिंह तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एवं प्रोजेक्ट मैनेजर कुंडलियाबांध 2) पारस वैश्य तत्कालीन तहसीलदार नलखेड़ा 3) दिनेश वैश्य उप यंत्री कुंडलिया बांध 4) अनूप श्रीवास्तव महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी 5) सुरेंद्र सिंह विकासखंड शिक्षा अधिकारी 6) विक्रम उइके राजस्व निरीक्षक 7) मदन लाल सूर्यवंशी पटवारी 8) सनत कुमार द्विवेदी ग्राम पंचायत सचिव 9) शकुंतला बडेरा आगनबाड़ी कार्यकर्ता 10) महेश पाटीदार पूर्व सरपंच 11) मंगल सिंह पूर्व उप सरपंच सहित कुल 107 लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

वहीं लोकायुक्त में इस प्रकरण की विवेचना कर रहे डीएसपी राजेश पाठक का कहना है कि अभी भी प्रकरण में जांच की जा रही है और आगे जिस तरह की भूमिका जिन-जिन की आएगी उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही सुश्री किरण बरबड़े, मिलिंद ढोके एवं प्रीति भिंसे के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सोपे गए जांच प्रतिवेदन के आधार पर किस तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है उसकी जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग से 15.4.2025 तक चाही गई है।
हम आपको बता दे कि लोकायुक्त जांच मैं आरोपी गणों से हुई पूछताछ में कुछ ऐसे पटवारी एवं अन्य कर्मचारियों के नाम भी आए है जिन पर अभी साक्ष्य के अभाव में प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है पर लोकायुक्त की जांच जारी है और यदि पर्याप्त साक्ष्य मिलते हैं तो कुछ अन्य लोकसेवकों पर भी प्रकरण दर्ज किए जा सकते हैं –

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!