आगर मालवा जिले में सामने आया लव जिहाद का मामला। पहले से दो शादी कर चुके मुस्लिम युवक ने महिला को हिंदू नाम बता कर प्रेम जाल में उलझाया। सुसनेर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
आगर मालवा-
जिले के मोड़ी ग्राम में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। प्रकरण में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद का फायदा उठाते हुए एक मुस्लिम युवक शफीक हुसैन जिसकी पूर्व में ही दो शादियां हो चुकी है ने एक हिंदू विवाहित दो बच्चों वाली महिला को अपना हिंदू नाम बता कर पहले प्रेमजाल में उलझाया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
बताया जा रहा है कि विवाहित महिला का उसके पति से विवाद चल रहा है उसी का फायदा उठाकर आरोपी युवक ने महिला को हिंदू नाम बता कर पहले अपने प्रेम जाल में उलझा लिया और फिर कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बाद वह महिला के ऊपर शादी के लिए एवं उसका धर्म परिवर्तन करने के लिए भी दबाव डालने लगा और इसी क्रम में जब वह महिला के साथ फरार होने का प्रयास कर रहा था तभी वह महिला के परिजनों के हत्ते चढ़ गया और इस तरह पूरे प्रकरण का खुलासा हुआ है।
सुसनेर थाना प्रभारी केसर राजपूत ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ लव जिहाद बलात्कार एवं एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है।
आरोपी शफीक हुसैन राजस्थान के बकानी ग्राम का रहने वाला है और वह एक निजी कंपनी में पाइपलाइन बिछाने का कार्य कर रहा था और पीड़ित महिला के मकान के नजदीक ही मोड़ी में किराए का मकान लेकर रहता है।