मंदिर प्रांगण में पिछले तीन दिनों से हो रहा पथराव। हिंदूवादी संगठन स्थानीय लोगों के साथ थाने पर पहुंचे। थाने पर दिया धरना। पुलिस ने शुरू की जांच-
आगर मालवा-
आगर की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित सोमेशवर महादेव मंदिर प्रांगण में विगत तीन दिनों से अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर फेके जा रहे हैं। अपने इन्हीं आरोपों के साथ स्थानीय लोग, हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ रात करीब 11 बजे थाना कोतवाली आगर पहुंचे। थाने पर किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा उनकी सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए ये सभी थाना प्रांगण में ही धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। इसके बाद अगर थाना प्रभारी अनिल मालवीय थाने पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोग एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं की शिकायत को सुननें के बाद मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान बजरंग दल जिला संयोजक राहुल माली एवं अंकित जोशी ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व यहां स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था उस समय भी एक पक्ष द्वारा मंदिर निर्माण का विरोध किया गया था और थाने पर आवेदन दिया गया था अब विगत तीन दिनों से मंदिर प्रांगण में कुछ लोगों द्वारा पत्थर फेक जा रहे हैं जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है अतः पुलिस को प्रकरण में गंभीरता पूर्वक जांच कर कार्रवाई करना चाहिए।
इसके बाद थाना प्रभारी सहित आगर पुलिसकर्मीयों नें घटना क्षेत्र में जाकर जांच शुरू कर दी है-