ब्रेकिंग
सेना के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों का मामला, कांग्रेस नें जलाया मंत्रियों और सांसद का पुतला भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने आगर मालवा जिला मुख्यालय पर निकाली गई तिरंगा यात्रा। जगह-जगह हुआ भव... निर्वाचन एवं प्रशासनिक कार्रवाही में लापरवाही की पराकाष्ठा का मामला। सरपंच ने बिना जाति प्रमाण पत्र ... सकल हिंदू समाज द्वारा लव जिहाद के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन। ज्ञापन में अब इस तरह की... मां बगलामुखी मंदिर के अनरजिस्टर्ड पंडितों ने तहसील में दिया ज्ञापन। पूर्व की भांति पूजन एवं हवन के ... पर्यावरण संरक्षण की याचिका में स्टे मिलने के बाद। याचिकाकर्ता के भाई की दुकान हटाई नगर पालिका ने। नग... पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बने कानून, योजनाओं का भी मिले लाभ, मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्... लघु उद्योग भारती आगर द्वारा मनाया गया 32 वाँ स्थापना दिवस। कलेक्टर की उपस्थिति में बालिका छात्रावास... पटवारी पर लगे भूमि स्वामीत्व सम्बन्धी फर्जी दस्तावेज जारी करने के आरोप, तहसील में उपलब्ध नहीं जारी द... थाने पर दर्ज हुआ गैंगरेप का प्रकरण। निकट के रिश्तेदारों पर ही लगा महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप

विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए अभिभावकों, छात्रों के हाथ लगी थी मायूसी। क्या इस बार किया जाएगा कमियों को दूर ?

आगर मालवा-

स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को समस्त पुस्तक, गणवेश, टाई बेल्ट एवं कॉपी पेन उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु विकासखंड स्तर पर पुस्तक मेलों का आयोजन 3 से 5 अप्रैल तक प्रतिदिन प्रातः 11 से 04 बजे तक किया जाएगा।

         प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आर सी खंदार ने बताया कि विकासखंड आगर में पुस्तक मेला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बड़ोद में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नलखेड़ा में सीएम राइज उमावि नलखेड़ा तथा सुसनेर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुस्तक मेला आयोजित होगा। पुस्तक मेले में समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी एवं पालक उपस्थित होकर पुस्तक, गणवेश, टाई बेल्ट एवं कॉपी पेन मेले से क्रय कर सकेंगे।

 पिछले वर्ष अभिभावक और छात्र हुए थे पुस्तक मेले से मायूस-

हम आपको बता दें कि इन पुस्तक मेलों का उद्देश्य छात्रों को उचित दामों पर विद्यालय सामग्री दिलाना और साथ ही निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाना है और अपने इन्हीं उद्देश्यों को लेकर  जब पिछले वर्ष सत्र 2024-2025 में भी इस तरह के मेले का आयोजन जिले में किया गया था पर निजी विद्यालय संचालक और पुस्तक विक्रेताओं की उदासीनता या यूं कहें कि स्थानीय प्रशासन द्वारा पर्याप्त तैयारी के बिना आयोजित यह पुस्तक मेले महज औपचारिकता साबित हुए थे और इन मेलों में पहुंचे अभिभावको को मेले के अधिकांश स्टाल खाली नजर आए थे और कुछ ही जगह पर महज औपचारिकता पूरी करने के लिए कॉपी, पेन, पेंसिल जैसी कुछ सामग्रीयो को रख दिया गया था।

ऐसे में उचित मूल्य पर पुस्तक, गणवेश, टाई बेल्ट आदि लेने पहुंचे अभिभावक को इस मेले से निराश होकर ही लौटना पड़ा था।

 अब देखना रोचक होगा कि अपनी पिछले साल की असफलता से इस बार मेला आयोजकों ने किस प्रकार की सीख ली है ताकि इन पुस्तक मेलों का वास्तविक उद्देश्य पूरा हो सके या फिर इस साल भी यह पुस्तक मेले महज औपचारिकता बनकर ही रह जाएगें –

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!