ब्रेकिंग
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9... भाजपा महिला पदाधिकारी नें कराया भाजपा पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज। महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के... मंदिर प्रांगण में पिछले तीन दिनों से हो रहा पथराव। हिंदूवादी संगठन स्थानीय लोगों के साथ थाने पर पहुं... आगर मालवा जिले में सामने आया लव जिहाद का मामला। पहले से दो शादी कर चुके मुस्लिम युवक ने महिला को हिं... कुंडालिया बांध के पुनर्वास पैकेज में फर्जीवाड़े का मामला। अभी इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भी लटक... कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन व होली मिलन समारोह मैं पहुंचे प्रदेश प्रभारी एवं सह प्रभारी के साथ प्रदे...

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बांध किया कार्य

आगर मालवा-

जिले में कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने अपने प्रदेश स्तरीय आंदोलन के द्वितीय चरण में आज दिनांक 07/04/2025 से 14/04/2025 तक कार्यालय में काली पट्टी बांधकर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। ये संविदा कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। विगत 1 अप्रैल को पत्रकार वार्ता का भी आयोजन किया किया था उसी क्रम में आज इनके द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध करने के साथ कलेक्टर कार्यालय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में अपनी मांगो के संबंध में एक ज्ञापन भी दिया।

 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 20 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत् लगभग 32,000 कर्मचारी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएँ सुचारू रूप से देते आ रहे हैं। कोरोनाकाल जैसे गंभीर महामारी में भी अपने परिवार एवं जीवन की परवाह किए बगैर सेवाएँ दी हैं। इन्हीं सेवा-भाव को दृष्टिगत रखते हुए तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा दिनांक 04.07.2023 को भोपाल में महापंचायत बुलाकर संविदा कर्मचारियों के लिए अनेक घोषणाएँ की थी। जिसके परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 23.07.2023 को संविदा कर्मचारियों के लिए एक नीति की सौगात दी गई, परन्तु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के द्वारा संविदा कर्मचारियों को दी गई सुविधाओं में कटौती की गई है, जो निम्नानुसार है:-

1. विभाग में रिक्त पदों पर संविलियन किया जाकर, नियमित किया जावे।

2. पूर्व से दी जा रही सुविधाओं में ई. एल. एवं मेडिकल को पृथक कर दिया है।

3. अनुबंध प्रथा को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया गया है।

4. अप्रेजल जैसी कुरीति को यथावत रखा गया है।

5. सेवा निवृत्ति की आयु में 65 वर्ष से घटाकर 62 वर्ष किया गया है।

6. एन.पी.एस., ग्रेच्युटी, स्वास्थ्य बीमा एवं डी.ए. की सुविधा से वंचित रखा गया है।

7. शासन द्वारा समकक्षता (वेतन विसंगति) का निर्धारण गलत तरीके से किया गया है  , जिसमें पुनः विचार कर संशोधन किया जावें।

8. निष्कासित सपोर्ट स्टॉफ एवं मलेरिया एमपीडब्ल्यू की एनएचएम में वापसी।

दिनांक 23.03.2025 को सभी जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा ठेंगढ़ी भवन, भोपाल में बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की जायज उक्त माँगों का शीघ्र ही निराकरण नहीं किया जाता है तो समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रदेश स्तरीय चरणबद्ध आन्दोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी। चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा निम्नानुसार है:-

 1. दिनांक 07.04.2025 से कार्यालय में समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा विरोध स्वरूप काली प‌ट्टी बाँधकर कार्य करेंगे।

2. दिनांक 16.04.2025 को रैली निकालकर, जिला स्तर पर कलेक्टर महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपेंगे।

3. दिनांक 21.04.2025 से प्रदेश के समस्त 32,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

उक्त बिन्दुओं के निराकरण नहीं होने से प्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारियों

में आक्रोश व्याप्त है तथा आन्दोलन की राह की ओर जाने को विवश होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन/प्रशासन की होगी।

इस दौरान सांगठन के जिला अध्यक्ष…. मनीष शर्मा, जिला संयोजक‌ जितेन्द्र जैन ,राकेश पड़ियार जिला मंत्री भारती मजदूर संघ मीनाक्षी शर्मा,हंसा मालवीय, रोहित जांगड़े, राजेश चतुर्वेदी, हेमन्त गुप्ता, श्रीमती सुनीता , श्रीमती अनिता मालवीय, श्रीमती साकेत,तुषार हर्णेने , गोविन्द पाटीदार,निरज शर्मा संजय बैगाना आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे-

Oplus_131072
Oplus_131072
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!