वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्जिद ग्राउंड मे जमियत उलमाए हिन्द के बेनर तले आयोजित हुआ कार्यक्रम
आगर मालवा-
जमियत उलमाए हिन्द ने सुसनेर मे शाही जामा मस्जिद ग्राउंड पर सेकड़ो मुस्लिम समाज जन के साथ वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग की एवं महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम तहसीलदार सुसनेर विजय कुमार सेनानी को एक ज्ञापन सोंपा जिसमे वक्फ संशोधन एक्ट 2025 को मुस्लिम विरोधी बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की गई है
इस मोके पर जमियत उलमाए हिन्द के जिलाध्यक्ष काजी हाफिज नवाब खाँन शाही जामा मस्जिद के मुफ्ती शाहरुख खाँन विलाईती मस्जिद के हाफिज इमरान मंसुरी बावड़ी मस्जिद के मुफ्ती जुनेद मंसुरी कंलदरी मस्जिद के मोलाना मोहसिन मंसुरी एवं कांग्रेस पार्षद नईम अहमद मेव सहीत बड़ी संख्या मे मुस्लिम समाज जन मोजुद रहै-