आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मिलेगी यहाँ से मदद
आगर-मालवा-
विगत छह माह से आगर मालवा जिले में युवाओं एवं महिलाओं को स्वरोजगार दिलाने में मदद कर रही लघु उद्योग विकास परिषद संस्था के द्वारा अब आगर के छावनी झंडा चौक में जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया है । इस महत्वपूर्ण अवसर पर परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.के. ठाकुर स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।
एस.के. ठाकुर ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि लघु उद्योग किसी भी राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं। आगर-मालवा जैसे जिले में यदि इन उद्योगों को सही दिशा और संसाधन मिल जाएं तो यहां के युवाओं को रोजगार के लिए बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि लघु उद्योग विकास परिषद् का उद्देश्य न केवल नए उद्यमियों को प्रोत्साहन देना है, बल्कि पारंपरिक कारीगरों और हस्तशिल्प को भी बाजार उपलब्ध कराना है। इस जिला कार्यालय के माध्यम से उद्यमियों को प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता, विपणन सहायता और तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, कार्यालय जिले में लघु उद्योगों की समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित समाधान का केंद्र बनेगा।
कार्यक्रम में कई स्थानीय युवाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें से कुछ ने भविष्य में लघु उद्योग स्थापित करने की इच्छा भी जाहिर की। परिषद् द्वारा एक काउंटर की भी व्यवस्था की गई थी, जहां इच्छुक उद्यमियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी।
अंत में, अध्यक्ष एस.के. ठाकुर ने सभी अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और आश्वासन दिया कि यह कार्यालय जिले में स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता के एक नए युग की शुरुआत करेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंध निर्देशक अभि कुमार , प्रोजेक्ट हेड हेदराबाद ऋषि जी, सहारा समय एवं गिरीश न्यूज़ के पत्रकार गिरीश सक्सेना, अंकुश भटनागर एनएसयूआई प्रदेश सचिव, जिला निर्देशक वाजिद खान, जिला पर्यवेक्षिका सोनाली जैन,आगर ब्लॉक निर्देशक साजिद खान, ब्लॉक निर्देशिका खुशबू जायसवाल, ब्लॉक निर्देशिका रक्षा,ब्लॉक निर्देशिका शाहीन खान ,ब्लॉक निर्देशक अली हुसैन विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत शिक्षिका गण व पंचायत विकास प्रबंधक गण आदि उपस्थित रहे-