आगर कलेक्टर के नाम से ठगी का प्रयास। व्हाट्सएप की डीपी पर कलेक्टर का फोटो लगाकर की जा रही रूपयों की मांग
आगर मालवा –
जिले में साइबर ठगों ने जिले के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर कर्मचारियों को फंसाने की कोशिश की है। साइबर ठगों ने आगर जिले के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो लगाकर सरकारी कर्मचारियों को गुमराह करने की कोशिश की। नलखेड़ा नगर परिषद में पदस्थ एलडीसी रौनक जैन को मैसेज कर 75 हजार रुपए की फर्जी डील करने की कोशिश की गई। संदेह होने पर कर्मचारी ने जब इसकी जानकारी दी, तो मामला सामने आया।
मामले में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने तत्काल एक अपील जारी करते हुए कहा – साइबर ठगों से सावधान रहें, किसी भी प्रकार का आर्थिक व्यवहार न करें।
कलेक्टर ने आमजन से भी अपील की है कि यदि इस तरह का कोई मैसेज या कॉल आए तो तत्काल साइबर सेल को सूचना दें। साइबर ठग हर दिन नई तरकीबों के साथ सामने आ रहे हैं, ऐसे में ज़रूरी है कि हम सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध मैसेज या कॉल से बचें-