मां बगलामुखी मंदिर के अनरजिस्टर्ड पंडितों ने तहसील में दिया ज्ञापन। पूर्व की भांति पूजन एवं हवन के लिए मांगी अनुमति
आगर मालवा:- जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पर इन दिनों अनरजिस्टर्ड पंडित परेशानियों से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं इस कड़ी में आज मां बगलामुखी मंदिर के इन पंडितों के द्वारा तहसीलदार के नाम बाबू को एक आवेदन पत्र देकर मांग की गई है कि शीघ्र अति शीघ्र मंदिर के रजिस्टर्ड पंडितों के सहयोगीयों की व्यवस्था हटाई जाए।
आपको बतादे की प्रबंध समिति के द्वारा निर्धारित किया गया है कि मंदिरों के रजिस्टर्ड पंडितों जिनके पास आईडी कार्ड है वे ही पूजन एवं हवन के लिए मंदिर कार्यालय से रसीद बना सकते हैं और जिनके पास कार्ड नहीं है वह मंदिर परिसर में रसीद बनाकर हवन पूजन का कार्य नहीं कर सकते हैं।
जिसके बाद मां बगलामुखी मंदिर के कई ऐसे पंडित है जो पिछले काफी समय से मंदिर में हवन एवं पूजन करवा रहे हैं पर उनका रजिस्ट्रेशन मंदिर के रजिस्टर्ड पंडित के रूप में नहीं हो पाया है के बाद ये पंडित परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दे की मां बगलामुखी मंदिर में अभी कुल 180 पंडित रजिस्टर्ड है इसके साथ ही इनके नीचे दो-दो सहयोगी के रूप में पूजन, हवन कार्य करा रहे हैं।
अनरजिस्टर्ड पंडितों का आरोप है कि रजिस्टर्ड पंडित नें जो दो सहयोगी के रूप में लिए हैं वह स्वयं के ही परिवार के लोग हैं और रिश्तेदार हैं बाकी जो विगत 5- 6 वर्षों से हवन पूजन कर रहे थे वह हवन पूजन अभी नहीं कर पा रहे हैं जिसको लेकर के आज पंडितों के द्वारा आवेदन पत्र देकर के मांग की गई है-