नलखेड़ा में 50 लाख की लूट। लुटेरो ने हाथ तोड़कर लूटे 50 लाख के सोना, चांदी के जेवरात और नगद रुपए
आगर मालवा-
जिले के नलखेड़ा में बीती रात करीब 9:00 बजे के लगभग एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। इस वारदात में लूटेरों नें एक ज्वेलर्स के साथ लगभग 50 लाख की लूट करते हुए लठ्ठ से भयानक मारपीट कर ज्वेलर्स के उल्टे हाथ की कोनी और सीधे हाथ की उंगली को फैक्चर कर दिया है वही पीठ जांग और अन्य जगह भी गंभीर चोटे आई है।
शुक्रवार की रात लगभग 9:00 बजे नलखेड़ा निवासी पारस सोनी अपने जवाहर मार्ग सीएम राईस स्कूल के सामने प्रतिष्ठान मां पीतांबरा ज्वेलर्स को मंगल कर रोज की तरह दुकान में रखे गए सोने, चांदी और नगद राशि को तीन सफेद झोले और एक नीला तथा एक काले बेग में अपने कर्मचारी के साथ स्कूटी पर बैठकर घर ले जा रहे थे। इसी दौरान जब वह बलड़ावदा- भयाना रोड पर जयसवाल कॉलोनी के समीप पहुंचे तभी सफेद बोलोरो गाड़ी में बैठकर आए लोगों ने उनकी स्कूटी को बोलेरो के गेट से टक्कर मार उन्हें नीचे गिरा दिया और फिर बोलेरो में से उतरे तीन लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की जिससे उनके उल्टे हाथ की कोनी और सीधे हाथ की चिट्ठी उंगली में फैक्चर आ गया वही उनके शरीर पर जगह-जगह गंभीर चोटे भी आई हैं। मारपीट करने के बाद लुटेरे उनके पास मौजूद तीन सफेद झोले एक नीला बेग एवं एक काला बैग जिसमें सोने चांदी के आभूषण रखे हुए थे और 75000/-रु नगद ले भागे। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बोलोरो गाड़ी का ड्राइवर बोलेरो में ही बैठा रहा जबकि तीन आरोपियों ने इस मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया है।
घटना के बाद पारस सोनी ने इसकी सूचना नलखेड़ा थाने को दी है जिस पर से नलखेड़ा थाने द्वारा प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
लूट की वारदात को अंजाम देनें के बाद जीरापुर रोड की ओर जा रही सफेद बोलेरो कुछ सीसीटीवी कैमरों में भी दिखाई दे रही है –