देश के प्रधानमंत्री के साथ ही आगर मालवा जिले के शहिद एवं भूतपूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान। इंदौर से आई संस्था नें आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दे बाँधा समा । सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी रहे मुख्य अतिथि-
आगर मालवा-
पाकिस्तान के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत दिखाए गए पराक्रम के बाद सेना के सम्मान में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है वहीं सैनिको का सम्मान भी किया जा रहा है इसी कड़ी में आगर विधानसभा के पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही आगर जिले के सैनिकों के सम्मान में ” एक शाम भारत माता के नाम ” का आयोजन किया और इस आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के माध्यम से शहिद सैनिको के परिजन एवं उपस्थित अन्य सैनिकों का साल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया इसी के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधि के रूप में महेंद्र सिंह सोलंकी को प्रधानमंत्री का प्रशस्ति पत्र भेट किया गया ।
इसके बाद इंदौर की संस्था “मालवा की मयूरी” के माध्यम से देश भक्ति से ओत-प्रोत भजनो और गानो के माध्यम से आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
इस आयोजन में जिले के शहिद बद्री लाल यादव नरवल, शहीद जगदीश जी राठौड़ मदनखेड़ा, शहिद बनवारी लाल जी सुसनेर, निर्भय सिंह यादव हवलदार नरवल, शिवराज सिंह राठौर गुंदीकला, दूल्हे सिंह राठौड़ गुनाखेड़ी, मनोहर सिंह राठौड़ तनोडिया, दिग्विजय सिंह आंजना थड़ोदा, ओम प्रकाश मालवीय मलनवासा, चंद्रभान सिंह तोमर चाँदनगांव, समर सिंह गुर्जर कृष्ण देहरिया, विनोद गवली आगर, राजू गवली आगर, सौरभ चौरसिया आगर, पर्वत सिंह यादव नरवल, प्रदीप जी गवली आगर, देवी सिंह यादव नैंनयाखेड़ी, जय नारायण यादव नरवल, मनोहर सिंह परिहार जमुनिया, केसर सिंह वर्मा कानड़, देवेंद्र सिंह तिवारी सुतडा, अंबाराम बीजापारी कानड, मुकेश बीजापारी कानड, विकास यादव कड़ाई, ओम प्रकाश विश्वकर्मा सुदवास, महेश शर्मा आगर, बनवारी लाल राठौर दीवान खेड़ी, दिनेश खामोर आगर, मोहनलाल गहलोत आगर, सिताराम परमार सुसनेर, एलकार सिंह राजपूत नरवाल कौशल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक मधु गहलोत, भाजपा जिला अध्यक्ष ओम मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष निलेश पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आम जनता नें सहभागिता की ।
सैनिको के सम्मान के पश्चात इंदौर से आई संस्था “मालवा की मयूरी” के द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत गानों पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए आयोजन में उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया-