नाबालिक छात्राओं को छेड़ने के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों का मुंडन किया। थाने पर दोनों पक्षों के मध्य राजीनामा हो जाने के चलते नहीं हुई कोई शिकायत
आगर मालवा-
जिले के ग्राम अम्बा देव में गांव की नाबालिक छात्राओं के साथ पिछले काफी समय से छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पड़कर खुद ही सजा देने का फैसला किया और उनके सर का मुंडन कर दिया।
खबर लगते ही पुलिस थाना आगर का 112 वाहन गांव पहुंचा और दोनों युवको को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने पर ले आया।
थाने पर दोनों पक्ष के मध्य समझौता हो जाने के बाद किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं करी है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी जीरापुर के रहने वाले है और एक लोन देने वाले समूह के लिए वसूली का कार्य करते हैं।
