Blog

तुलजा सरोवर में डोंगी पलटने से बड़ा हादसा, मछली पकड़ने गए दो युवक पानी में डूबे। एक युवक किसी तरह बचकर बाहर आया, दूसरा युवक अब भी लापता। अंधेरे के चलते SDRF का सर्च ऑपरेशन बंद हुआ। परिजन एवं अन्य की प्रकाश व्यवस्था कर सर्च अभियान जारी रखने की मांग

आगर मालवा-

आगर शहर के तुलजा सरोवर में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया हे। मछली पकड़ने के उद्देश्य से तालाब में डोंगी से उतरे दो युवक उस समय हादसे का शिकार हो गए, जब उनकी डोंगी अचानक असंतुलित होकर पलट गई और दोनों युवक गहरे पानी में डूबने लगे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डोंगी पलटने के बाद दोनों युवकों ने स्वयं को बचाने का भरसक प्रयास किया। इस दौरान एक घटना स्थल पर मौजूद व्यक्ति की मदद से सुजल नामक युवक तालाब के किनारे तक पहुंचने में सफल रहा पर उसका साथी नरेंद्र उर्फ बाबूराम (पिता प्रभुराम), निवासी अहीर मोहल्ला, पानी की गहराइयों में डूब गया।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग तालाब के किनारे एकत्र हो गए। बाहर निकलने के बाद सुजल की हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। दूसरे युवक के डूबने की सूचना मिलते ही डायल 112 को सूचित किया गया उसके बाद पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। टीम द्वारा तालाब में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा हे पर समाचार लिखे जाने तक पानी में डूबे युवक को अभी तक नहीं खोजा जा सका हे। घटनास्थल पर अंधेरा हो जाने के कारण अब एसडीआरएफ ने अपना सर्च अभियान बंद कर दिया है पर अंतिम समय में डूबी हुई ढोंगी मिलने के बाद घटनास्थल पर मौजूद डूबे हुए युवक के परिजन एवं अन्य लोगों ने पुलिस एवं एसडीआर विभाग से घटनास्थल पर प्रकाश की व्यवस्था कर सर्च अभियान जारी रखने की अपील की है।

 न्यूज़ से संबंधित वीडियो देखने के लिए इस लिंक को टच करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *