आगर मालवा
आगर मालवा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम सिरपोई मैं प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शीतला सप्तमी के अवसर पर भव्य मेला लगा और चूल का आयोजन किया गया । यहाँ अति प्राचीन मां कालिका माता का मंदिर हैं । मंदिर के प्रांगण में कई वर्षों से एक कुईया है जिसमें माता जी विराजित हुए हैं । मां के उपासक शीतला सप्तमी के दिन यहां दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और महिलाएं मां की विशेष पूजा अर्चना करती हैं । यहां छठ के दिन से यानी बुधवार की रात में विशाल भजन संध्या हुई और सप्तमी पर गुरुवार को यहां भव्य मेला लगा एवं आयोजित भंडारे में सभी भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की एवं चूल में कई श्रद्धालु नंगे पैरों से धहकते अंगारों पर चले । भक्त शंकरसिंह बगड़ावत ने बताया कि चूल पर निकलने वाले भक्तों की मां मुरादे पूरी करती है इसलिए यहां पर हर साल चूल का आयोजन किया जाता है ।