आगर मालवा-
राजस्थान के दौसा जिले में निजी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉअर्चना शर्मा के आत्महत्या मामले ने मध्य प्रदेश में भी तूल पकड़ लिया है । डॉ. अर्चना शर्मा की मौत के बाद प्रदेश के चिकित्सा जगत में काफी आक्रोश है और उसी क्रम में आगर मालवा जिला मुख्यालय पर स्थित नवजीवन अस्पताल के डॉक्टरों ने भी आज अपने हाथों पर काली पट्टी बांध पूरे घटनाक्रम के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए मृतक डॉ अर्चना शर्मा को न्याय दिलाने की मांग की है ।
हम आपको बता दे कि 27 मार्च को राजस्थान के दौसा जिले की प्रसूता आशा बेरवा को डिलीवरी के लिए लालसोट के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था । 28 मार्च को प्रसूता की सिजेरियन डिलेवरी हुई और डिलेवरी के कुछ घंटों बाद ही प्रसूता की मौत हो गई ।
इसके बाद परिजन कुछ लोगों के साथ अस्पताल के बाहर डेड बॉडी लेकर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा डॉक्टर दंपति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 में प्रकरण दर्ज किया गया ।
इससे पूरे घटनक्रम से दुखी होकर डॉक्टर अर्चना शर्मा ने आत्महत्या कर ली और अपने द्वारा छोड़े गए एक सुसाइड नोट में कहा कि उसने किसी को नहीं मारा है और उसके निर्दोष परिवारवालों को परेशान ना किया जाए ।
इसके बाद से देशभर के डॉक्टर्स अब अर्चना को न्याय दिलाने के लिए मैदान में है ।
i