ब्रेकिंग
मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल... आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग...

घोटाले, महंगाई व बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कलेक्टर कार्यालय के सामने एनएसयूआई ने किया पुतला दहन

आगर मालवा-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कलेक्टर कार्यालय आगर के सामने एनएसयूआई ने पुतला दहन करते हुए शिवराज सरकार पर फर्जीवाड़ा, भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे कई गंभीर आरोप लगाए है । एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि बात चाहे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े की हो या शिक्षक वर्ग.3 पेपर लीक का मामला हो सभी में ये सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने तो अपने ही इलाके के दस लड़कों को कृषि विस्तारक अधिकारी परीक्षा में टॉप 10 में ला दिया।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पहले प्रतिभागियों को वेरीफाइ बताया और फिर जैसे ही उन्होंने प्रिंटआउट निकाला वो डिस.क्वालिफाइ हो गए। व्यापमं ने कई ऐसे कांड किए हैं जिससे प्रदेश के युवाओं का भविष्य गर्त में चला गया। इस परीक्षा में भी वही हुआ। 2020 का रिजल्ट अब दिया। आठ हजार पदों के लिए भर्ती होना थी। तभी देवास और भोपाल के प्रतिभागियों ने डरते हुए ये जानकारी सोशल मीडिया पर डाली। डर था कि इस फर्जीवाड़े को उजागर करेंगे तो हत्या हो जाएगी। व्यापमं न तब बदला था और न अब बदला है। सरकारी नौकरी पाना प्रदेश में नामुमकिन सा हो गया जिसके कारण युवा तेजी से पलायन कर रहे हैं। इंदौर जैसे शहर में टीसीएस इंफोसिस के सपने दिखाते वक्त शिवराज मामा ने ये वादा किया था कि 80 फीसद कर्मचारी यहीं के होंगे। ये बात भी झूठी निकली। हमें कमलनाथजी का छिंदवाड़ा मॉडल देखना और सीखना चाहिए जिसमें वहां कोई भी कंपनी को अपने सौ फीसद कर्मचारी लोकल से ही लेना पड़ते हैं। ये ही कारण है कि मध्यप्रदेश में सबसे कम बेरोजगारी दर छिंदवाड़ा जिले की है। क्या शिवराज बुधनी के लिए ये बात कह सकते हैं। शिक्षक वर्ग.3 की परीक्षा का ठेका ऐसी कंपनी को सौंप दिया जिसे केन्द्र सरकार ने ब्लैक.लिस्टेड किया था। कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का खामियाजा अब प्रदेश का युवा उठा रहा है। मध्यप्रदेश व्यापमं.3 की ओर आगे बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर जो स्क्रीन शॉट के रूप में शिक्षक भर्ती.3 के पेपर और आंसर शीट वायरल हुई है उसमें लक्ष्मणसिंह का नाम देखा जा सकता है। भटनागर ने आरोप लगाया है कि इस मामले को उजागर करने वाले केके मिश्रा और आनंद राय पर खुद मुख्यमंत्री के ओएसडी लक्ष्मणसिंह मरकाम ने एससी एसटी एक्ट का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। इससे साफ साबित होता है कि एक बार फिर मुख्यमंत्री के कार्यालय के तार इस नए व्यापमं फर्जीवाड़े की तीसरी किश्त से जुड़े हैं। पहले भी मुख्यमंत्री ओएसडी जयप्रकाश का नाम व्यापमं फर्जीवाड़े में आया था। अब मरकाम तीन लाख युवाओं के भविष्य से खेल गए हैं। मुख्यमंत्री पंचमढ़ी में आम के पेड़ के नीचे बैठे आरम फरमा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके नजदीकी लोग युवाओं के भविष्य पर बट्टा लगा रहे हैं। मैं कुछ सवाल पूछना चाहता हूं जिसका जवाब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को देना होगा। लक्ष्मणसिंह के पास लीक पेपर के स्क्रीन शॉट कहां से आए। जब फर्जीवाड़ा उजागर हो गया था तो लक्ष्मणसिंह का मोबाइल क्यों जब्त नहीं किया गया। अब तक वो कार्रवाई से क्यों बचे। साथ एसटीएससी एक्ट का दुरुपयोग कर आवाज उठाने वालों पर ही कार्रवाई कर दी गई।
सिर्फ सरकार ही नहीं भाजपा का संगठन भी इस बंदरबाट में शामिल है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कृषि विस्तारक अधिकारी परीक्षा के फर्जीवाड़े में सामने आया है। इस परीक्षा में चुने गए टॉप.10 के उम्मीदवारों के फोटो पहले से शर्मा के साथ वायरल हो चुके हैं। इसे संयोग कहें या फर्जीवाड़ा कि टॉप.10 उम्मीदवार एक ही जाति एक ही क्षेत्र एक ही कॉलेज के होने के साथ उनके अंक और परीक्षा में की गई गलतियां भी एक सी हैं। इसे गलती मानकर खुद सरकार ने परीक्षा निरस्त करवाई थी लेकिन सवाल ये उठता है कि अब तक किसी जिम्मेदार अधिकारी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। जब भाजपा सरकार और संगठन दोनों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का मन बना चुके हैं तो कोई क्या कर सकता है।
बेरोजगारी का आलम ये है कि पंजीयक बेरोजगार प्रदेश में 35 लाख से ज्यादा है। असल में तो ये आंकड़ा 50 से 70 लाख के बीच होगा। सरकारी नौकरी का सपना भाजपा की इस भ्रष्टाचारी सरकार ने चूर.चूर कर दिया। मुख्यमंत्री के ओएसडी पेपर लीक करवाते हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष औरों का हक छीनकर अपने लोगों में रेवड़ी बांटते हैं। पहले तो चार.चार साल भर्ती परीक्षाएं ही नहीं निकलती है तो पेपर लीक हो जाता। जैसे.तैसे पूरी होती हैं तो नतीजे बदल जाते हैं। यही है शिवराज सरकार के प्रदेश के युवाओं को तोहफा. बेरोजगारी भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा।
युवाओं के साथ आमजन भी केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार की महंगाई की मार हर रोज झेल रही हैं गैस टंकी,पेट्रोल डीज़ल, तेल, खाने की सामग्री सबके भाव दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है इस अवसर पर एनएसयूआई नगर अध्यक्ष इमरान अली,विधानसभा अध्यक्ष विष्णु गुर्जर,कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल,ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह,बाल कांग्रेस कप्तान सुजल सोलंकी,दीपक बैरागी, दसरथ सिंह,राहुल मालवीय,अर्जुन मालवीय रामबाबू,हरिओम चौहान, साहिल मुल्तानी,कालू सिंह बगड़ावत,राहुल गुर्जर,राकेश ठाकुर,विक्रम सिंह,सुमित सूर्यवंशी,विशाल सूर्यवंशी सहित समस्त पदाधिकारी व युवा साथी उपस्थित थे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!