ब्रेकिंग
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की प्रताड़ना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आगर मालवा प्रांत ने दिया... नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ...

अब जिले में चल रहे अवैध धंदो की करे मय प्रमाण शिकायत । शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखने के साथ उसे समान्नित भी करेंगे एसपी । कल हुई लोकायुक्त कार्यवाही के बाद आज जिला कांग्रेस कमेटी उतरी मैदान में ।

आगर मालवा
कल कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार के लोकायुक्त में ट्रेप होने के बाद अब कांग्रेस जिला कमेटी ने भी जिले में अवैध धंदो का आरोप लगाते हुए महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर को एक ज्ञापन देते हुए जिले में चल रहे सभी प्रकार के अवैध धंदो पर तुरंत कार्यवाही की मांग की है साथ ही जल्द उचित कार्यवाही ना होने पर आगे आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है ।
वहीं एसपी राकेश कुमार सगर ने ज्ञापन में उल्लेखित समस्त शिकायतों पर जांच कराते हुए कार्यवाही करने की बात कही है साथ ही कहा है कि यादि किसी के पास अवैध धंदो का प्रमाण हो तो वह मय प्रमाण उसकी शिकायत करे और शिकायत मिलने पर शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखते हुए उस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएगी और यदि प्रकरण में पुलिस को सफलता मिलती है तो फिर उस शिकायतकर्ता को पुरुस्कृत भी किया जाएगा ।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि आगर जिले मे पिछले काफी समय से अवैध गतिविधिया संचालित हो रही है और शराब के साथ ही नशे के अवैध कारोबार तथा जुए सट्टे जैसी सामाजिक बुराई जिले मे तेजी से फेल रही है जिसके चलते 25 अप्रेल को जिले के कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार को लोकायुक्त उज्जैन द्वारा 29 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रेप भी किया गया है ।
वहीं आगर जिले में वर्तमान मे अवैध शराब का कारोबार भी बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो मे शराब ठेकेदारों तथा शराब माफियाओं द्वारा अवैधानिक तरिके से प्रत्येक गाँव मे शराब का विक्रय किया जा रहा है और इस पूरे अवैध धंदे को पुलिस एवं आबकारी विभाग का संरक्षण होने से यह अवैध कारोबार युवा पिढी को नशे का आदि बना रहा है। शराब माफियाओं पर कार्यवाही कि जाए व अवैधानिक तरिके से बिकने वाली अवैध शराब पर रोक लगाई जाए।
साथ ही जिले के कई थाना क्षेत्रो मे जुए सट्टे के क्लब संचालित हो रहे है और इस सामाजिक बुराई से कई परिवार बर्बाद हो चुके है इसलिए इस गैर कानूनी कार्य पर प्रभाव के साथ रोक लगाई जाना आवश्यक है।
यह कि जिले मे यातायात व्यवस्था के नाम पर पुरे जिले मे जो वसूली अभियान यातायात पुलिस द्वारा चलाया जाता है उससे आम जनमानस परेशान हो चुका है। जिला खेती पर आधारित जिला है और प्रतिदिन किसान अपनी उपज लेकर मण्डी आते है ग्रामीण घरेलु सामग्री लेने उपचार कराने बाइक एवं अन्य वाहन से आते है जिन्हे जांच पड़ताल के नाम पर परेशान कर अवैध वसुली कि जाती है इसपर तत्काल अंकुश लगाया जाए।
यह कि जिले कि अंतिम सीमा सोयत तथा बडौद मे परिवहन विभाग के नाम पर अवैधानिक तरिके से प्रदेश कि सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनो से अवैधानिक वसुली कि जा रही है जिससे आनेजाने वाले राहगीर व वाहन मालीक परेशान हो रहे है साथ ही बढती मंहगाई के इस दौर मे व्यापार ऐसे ही बुरी तरह प्रभावित हो रहा है उपर से इस तरह कि अवैध वसुली से मालवाहक वाहन मालीक व सामान्य निजी वाहन मालीक परेशान हो चुके है।
उपरोक्त वर्णित बिंदुओं पर कांग्रेस पार्टी आपका ध्यान आकर्षित करा रही है एवं इन आरोपो पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही जनहित मे कि जाए अन्यथा आमजन से जुड़ी हुई इन समस्याओं के समाधान को लेकर पार्टी द्वारा जनआंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन एवं पुलिस कि रहेगी।
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव गुड्डू लाला, पारस दादा, राजकुमार गोरे, देवेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र भंडारी, अभिभाषक वैभव भटनागर, आनंद स्वरूप श्रीवास्त, शमीम उलाह कुरेशी, नारायणसिंह यादव, अमित अजमेरा के साथ ही कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थिति रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!