आगर मालवा-
विश्व और समाज मे शांति, सुख और हरियाली का वातावरण बना रहे इसी भावना के साथ लोकः सम्सतः, सुखिनो भवन्तु एवं Go Green की तख्तियां अपनी सायकल पर लगाकर केरला के 5 युवा इस भीषण गर्मी में सायकल द्वारा केरल से कश्मीर तक की यात्रा कर रहे है ।
इसी दौरान जब ये युवा आगर पहुंचे तो बड़ोद रोड चौराहे पर रुद्राक्ष सेवा समिति द्वारा इनका स्वागत किया गया ।
इसी दौरान इन्होंने बताया कि उन्होंने यह यात्रा 1 अप्रैल से शुरू की है और अभी तक 2300 किलो मीटर का सफर तय कर चुके है तथा अभी 2500 किलोमीटर का सफर तय कर वे जम्मू कश्मीर पहुंचेंगे और इस फिर वापसी भी इसी तरह सायकल द्वारा करेंगे ।
इस भीषण गर्मी में सायकल से इतना लंबा सफर सफर तय करने का कारण पूछने पर युवाओं ने बताया कि विश्व और समाज मे शांति और सुख का वातावरण बना रहे इसी भावना के साथ वह यह यात्रा कर रहे है । इस अवसर पर रुद्राक्ष सेवा समिति के गौरव जैन, मनोज परमार , शिवम टाँक, अनिल वर्मा, सचिन बाथम , करणी सेना के संतोष सिंह कच्छावा आदि मौजूद रहे-
Video Player
00:00
00:00