“प्रदेश मेरिट लिस्ट के टॉप 10 में ग्रामीण छात्रा ने बनाया स्थान तो ग्रामीणों ने छात्रा और स्कूल के प्राचार्य को हाथी पर बिठा निकाला गांव में धूम धाम से जुलूस”
आगर मालवा-
“प्रदेश मेरिट लिस्ट के टॉप 10 में ग्रामीण छात्रा ने बनाया स्थान तो ग्रामीणों ने छात्रा और स्कूल के प्राचार्य को गजराज पर बिठा निकाला गांव धूम धाम से जुलूस तो वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी कुर्सी पर बिठाकर किया छात्रा का सम्मान”
आगर मालवा जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पिलवास की छात्रा कुमारी टीना पिता कन्हैयालाल चौहान द्वारा प्रदेश की 12वीं कक्षा की मेरिट में नवा स्थान प्राप्त करने पर क्षेत्रवासियों ने उत्साह और जोश से इस उपलब्धि पर छात्रा टीना चौहान कथा प्राचार्य कैलाश चंद्र मालवीय को गजराज पर बिठाकर विद्यालय से गांव में जुलूस निकाला। छात्रा टीना चौहान तथा प्राचार्य मालवीय का फूल माला और पुष्प वर्षा से ग्राम जनों द्वारा स्वागत किया गया ।क्षेत्रवासियों को टीना की इस उपलब्धि पर अत्यंत हर्ष है । छात्रा टीना चौहान का अभिनंदन जिला शिक्षा अधिकारी डाक्टर अनिल कुशवाह ने अपनी कुर्सी पर बिठाकर तथा पूरे परिवार को पुष्पमाला पहनकर तथा मिठाई खिलाकर किया। वही आगर जिले के कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने भी मेरिट धारी टीना का स्वागत अभिनंदन किया तथा उज्जवल भविष्य की कामनाएं।
छात्रा टीना चौहान बहुमुखी प्रतिभा की धनी है अन्य विधाओं में भी जिले से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के अनेक पुरस्कार विजेता रही ।टीना भविष्य में कलेक्टर बनकर देश सेवा करना चाहती हैं।
छात्रा के पिता कन्हैयालाल चौहान उसी संस्था में शिक्षक है।
विदित हो कि इस वर्ष बाढ़ में यह विद्यालय पूरी तरह से जलमग्न हो गया था साथ ही इस विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कोई फर्नीचर नहीं है, नीचे बैठ कर के 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की ।स्कूल बिल्डिंग अत्यंत जर्जर है तब भी 12 किलोमीटर दूर बाईगांव से विद्यालय नियमित पहुंची । इतनी साधनहीनता होने के बाद भी प्रदेश की मेरिट में 9 वा स्थान आने पर पूरे क्षेत्र में हर्ष उल्लास है तथा इस उपलब्धि पर सैकड़ों क्षेत्रवासियों तथा संकुल के शिक्षको ने उपस्थित होकर पुष्प वर्षा से छात्रा तथा संकुल प्राचार्य का अभिनंदन विजय जुलूस गजराज पर निकाल कर किया।
टीना ने अपने सफलता का श्रेय अपने प्राचार्य श्री मालवीय,शिक्षक गण , माता पिता तथा जिला शिक्षा अधिकारी डा अनिल कुशवाह तथा कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के द्वारा दिए गए मोटिवेशन को दिया।