मुस्लिम भाइयों ने ईद उल फितर का त्योहार मनाया बड़े हर्षोल्लास से, 2 साल बाद दिखी रौनक, एसपी ने दी बधाई
आगर मालवा-
पूरे देश के साथ आज आगर मालवा जिले में भी ईद उल फितर का त्योहार मुस्लिम भाइयों द्वारा बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया ।
सबसे पहले सुबह 9 बजे आगर के ईदगाह में जामा मस्जिद के पेश ईमाम अलीम मुबारिक द्वारव ईद उल फितर की नमाज अदा की गई और उसके बाद बच्चो, बड़े, बुजुर्ग ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी । इसके बाद मुस्लिम भाई कब्रिस्तान भी पहुँचे और अपने बुजुर्गों के लिए दुआ की ।
इस दौरान बड़ी संख्या में ईदगाह पर एकत्रित हुए मुस्लिम भाइयों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो उसको लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भी अपनी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखा और नमाज के दौरान क्षेत्रीय एएसपी, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी आदि ईदगाह मैदान में मौजूद रहे और सभी को ईद उल फितर की मुबारक बाद दी ।
हम आपको बता दें कि बीते दो सालों से कोरोना की वजह से ईद का त्योहार फीका पड़ा हुआ था, बाजारों की रौनक गायब थी । हालांकि इस बार कोरोना के मामले काफी कम होने से बाजारों में ईद के त्योहार में पहले से काफी रौनक देखी जा रही है ।
वहीं आगर मालवा जिले के एसपी ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद उल फितर की शुभकामनाए दी है –