ब्रेकिंग
मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल... आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग...

ग्राम पंचायत पाड़ला के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुँच दिया ज्ञापन । पीएम आवास के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा की गई वसूली की पीड़ा गिरीश न्यूज़ को भी सुनाई ।

आगर मालवा-
ग्राम पंचायत पडला के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ग्राम प्रधान कैलाश बामनिया द्वारा 10-10 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया है । यही नही जब पत्रकारों ने गांव जाकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का पता लगाया गया तो ग्राम प्रधान पर भरस्टाचार के इस प्रकार के और कई आरोप सामने आए है ।
हालांकि पूरे मामले के मीडिया में आने के बस अब सुसनेर जनपद के सीईओ पराग पंथी ने एक जांच टीम गठित कर पूरे प्रकरण की जांच उपरांत सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की बात कही है पर सबसे बड़ा सवाल यह कि जब पहले ही इस मामले में एक जांच दल गठित कर उसे 7 दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था तो 7 दिन बीत जाने के बाद भी जांच दल आखिर जांच करने क्यो नही गांव में पहुँचा है यह सबसे बड़ा सवाल है और यह जिम्मेदारों की मंशा पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा करता है ।
कलेक्टर कार्यालय पहुंचे शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायत में लिखा है

श्रीमानजी,
सेवा में निवेदन है कि हम प्रार्थीगण ग्राम अरनिया का खेड़ा एवं ग्राम पालड़ा, ग्राम पंचायत पालड़ा तह, एवं विकासखण्ड सुसनेर जिला आगर मालवा के निवासी है तथा हमारी पंचायत का प्रधान कैलाश बामनिया निवासी पालड़ा वाला है तथा उक्त कैलाश बामनिया के द्वारा हम ग्राम अरनिया का खेड़ा एवं पालड़ा के निवासीयों से पी.एम, आवास स्वीकृत करवाये जाने के नाम से 10-10 हजार रूपये लिये है तथा 15 से 20 हजार रूपये ओर भी प्रथम किस्त खाते में डलने पर मांग की है तथा हमें यह भी भय बताया गया था कि रूपये नहीं दोगे तो आवास स्वीकृत नहीं होगा। इसलिए गांव के लोगों ने आवास स्वीकृत नहीं होने के भय से उक्त रूपये दिये है तथा कैलाश बामनिया ने भगवानसिंह पिता नाथुसिंह निवासी अरनिया का खेड़ा से खेत तालाब योजना के तहत तलाई निर्माण के लिए 60,000/- रूपये की मांग करते हुए 30,000/- रूपये प्राप्त कर लिये है। इस प्रकार से ग्रामवासीयों से कैलाश बामनिया ग्राम प्रधान के द्वारा लोगों को आवास स्वीकृत करवाने के नाम से 10-10 हजार रूपये हड़प लिए है।
अतः श्रीमानजी की सेवा में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर निवेदन है कि तत्काल जांच की जाकर उक्त कैलाश बामनिया को ग्राम प्रधान के पद से हटाया जावे तथा हम गामवासीयों से ली गई राशि के लिए आपराधिक प्रकरण कायम करवाय जाकर हमें हमारे रूपये वापस दिलवाया जावे तथा आवेदन पत्र के साथ में दाणुसिंह, विक्रमसिंह, मेहरबान सिंह, श्यामसिंह एवं भगवानसिंह आदि के शपथ पत्र भी संलग्न है।


[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=52r6I-2tYkY[/embedyt]

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!