दो ग्रामो के ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में किया एक दूसरे पर पथराव । ग्रामीणों के साथ ही कानड़ थाना प्रभारी संगीता शर्मा एवं कुछ पुलिस जवानों के साथ एक पत्रकार भी हुए घायल ।
आगर मालवा-
ग्रामीणों में हुआ पुलिस की मौजूदगी में पथराव थाना प्रभारी कानड़ संगीता शर्मा के साथ ही कुछ अन्य पुलिसकर्मी, ग्रामीण और पत्रकार हुए घायल ।
ग्राम सेमली के तालाब से सिंचाई के लिए पाईप लाइन लाने पर ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन व पुलिस कर्मियों पर किया पथराव।
प्राथमिक रूप से गिरीश न्यूज़ को उपलब्ध जानकारी के अनुसार आज रविवार को आगर के समीपस्थ ग्राम सेमली के तालाब से रतन सिंह पिता हरिसिंह निवासी ग्राम परसुखेड़ी द्वारा सिंचाई के लिए पानी की पाईप लाइन बिछाने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई का कार्य किया जा रहा था, तभी ग्राम सेमली के ग्रामीणों द्वारा उनके गांव से पानी की पाईप लाइन बिछाने का विरोध किया और विरोध स्वरूप जेसीबी मशीन पर पथराव किया, ओर देखते ही देखते ग्राम परसुखेड़ी के ग्रामीण व सेमली के ग्रामीण आपस मे एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया, सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया जिसमें कुछ ग्रामीण व थाना प्रभारी संगीता शर्मा एवं पुलिसकर्मी जवान व एक पत्रकार घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल आगर में लाया गया है।