रत्नसागर तालाब का अधूरा नाला निर्माण अब बन रहा क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी परेशानी का सबब । बदबू, मच्छर और बीमारी से रहवासी परेशान । नगरपालिका में कई बार दे चुके है आवेदन पर नही मिली राहत। स्वछता प्रभारी ने कहा 3-4 दिन में शुरू करेंगे सफाई अभियान ।
आगर मालवा- आगर के रत्नसागर तालाब में गंदा पानी जाने से रोकने के लिए बनाए गए नाले के अधूरे निर्माण के चलते अब यह नाला कई लोगो के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है । छावनी क्षेत्र, मोदीखाना रोड़, मार्केट मोहल्ला आदि के जगह से निकलने वाले गंदे पानी को तालाब में मिलने से रोकने के लिए बनाए गए इस नाले में इन क्षेत्रों का पानी अधूरे निर्माण के चलते पिछले कई महीनों से नाले में नही जा रहा है और यह बस्ती क्षेत्र में ही इक्कट्ठा हो रहा है जिसके चलते नाले के बाहर ही बस्ती क्षेत्र के हालात काफी खराब हो गए है जिसकी गवाह यह फैली गंदगी, बदबू और बड़ी मात्रा में पनप रहे मच्छर भी दे रहे है ।
यहां के रहवासियों ने इस संबंध में नगरपालिका आगर को भी कई बार आवेदन दिया पर समस्या जस की तस है और यहां तक कि पिछले कई महीनों से अधूरे पड़े नाले के निर्माण कार्य को भी अभी तक शुरू भी नही किया गया है ।
रहवासियों का कहना है कि चारो ओर फैली गंदगी और उससे आ रही बदबू से लोगो का घर मे भी रहना मुश्किल हो रहा है और वहीं क्षेत्र में कई तरह की बीमारी फैल रही है यदि समय रहते पानी की निकासी नही की गई तो शहर मे मलेरिया, डेंगू जैसी बडी बिमारी का खतरा भी उत्पन्न हो सकता है ।
वहीं जब हमने नगरपालिका के स्वछता प्रभारी बसंत डोलगच से इस बारे में चर्चा की तो उन्होंने बताया कि अभी निर्माण अधूरा होने से गंदा पानी नाले में नही जा पा रहा है इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा साथ ही क्षेत्र में जो अभी गंदगी फैली है उसे भी 3-4 दिन में अभियान शुरू कर साफ करवा दिया जाएगा ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=HzULPVv2CAw[/embedyt]