अब कांग्रेस के युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव ने छेड़ा कांग्रेस से बगावत का अलाप । जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाए कई गंभीर आरोप –
आगर मालवा-
नगरीय निकाय चुनाँव में बड़ागांव नगर पंचायत से टिकिट मिलने और फिर अपना टिकिट कटने से नाराज मप्र युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरिओम यादव ने अब जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबुलाल यादव पर कई गंभीर आरोपो की झड़ी लगाते हुए एक प्रेस नोट जारी कर बड़गांव नगरपंचायत के वार्ड 6 से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करी है ।
वहीं प्रेस नोट में यह भी बताया गया कि वार्ड क्र.-1 एवं 15 से भी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती केशरबाई विनोद सुमन और जगदीश विश्वकर्मा ने भी कांग्रेस का अपना टिकिट वापस करते हुए स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा की है ।
मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरिओम यादव ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि
1. आगर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव जी के द्वारा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय कमलनाथ जी के द्वारा जारी दिशानिर्देश की जो व्यक्ति जिस वार्ड में रहता हो एवं वार्ड का मतदाता हो उसको उसी के वार्ड में पार्षद पद का प्रत्याशी बनाया जावे परन्तु आगर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव जी के द्वारा उस वार्ड के मेहनती कार्यकर्ता को अनदेखा कर बड़ागॉव और आगर के कुछ वार्डो में दूसरे वार्ड के निवासी को टिकट देकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देशों का खुले रूप से उलंघन किया गया है ।
2. एक तरफ तो मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा निर्देश दिया जाता है कि स्थानीय चुनावो में 50% अधिक युवा कांग्रेस के संघर्षशील साथियों को मौका दिया जावेगा वही दूसरी और आगर जिले के सभी निकाय में युवा साथियो के टिकिट काट कर ऐसे लोगो को टिकिट दिए गए जो कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य तक नही है ।
3. नगर परिषद नलखेड़ा के वार्ड क्रमांक 13 में कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रत्याशी खड़ा नही करना और नगर परिषद का अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है तथा नगर परिषद के किसी भी वार्ड से इस पद हेतु पार्षद के प्रत्याशी के रूप में खड़ा नही करना जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जी के पार्टी केप्रति निष्ठा और समर्पण भाव पर सवालिया निशान लगाता है ।
4. मेरे गृह बड़ागॉव के कुछ वार्डो में कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को टिकिट ना देकर जिलाध्यक्ष जी के द्वारा अपने चहेतों को एवं एक ही परिवार में दो दो पार्षद के टिकिट देकर पार्टी के नियमो के विरुद्ध जाकर पार्टी विरोधी कृत्य किया गया जो की जिलाध्यक्ष जी का पार्टी विरोधी होना
दर्शाता है ।
मुझे कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर परिषद बड़ागॉव वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद पद का प्रत्याशी बनाया गया था परन्तु मेरे द्वारा जिले के सभी संघर्षशील और मेहनती युवा साथियों के अधिकारों की आवाज उठाने के कारण मुझे चुप रहने के लिए जिला अध्यक्ष जी के द्वारा मेरा भी टिकिट काट दिया गया जिसके कारण इस घटनाक्रम से आहत हो कर मेने नगर परिषद बड़ागाँव के वार्ड क्रमांक 6 से निर्दलीय के रुप में पार्षद का चुनाव लड़ने का फैसला किया है तथा साथी वार्ड क्रमांक 1 के प्रत्याशी श्रीमती केशर बाई विनोद सुमन और वार्ड क्रमांक 15 के प्रत्याशी जगदीश जी विश्वकर्मा के द्वारा भी जिलाध्यक्ष जी को अपना टिकिट वापिस कर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है ।
इन सारी बातों को हमने संगठन में भी शीर्ष नेतृत्व को बताई परन्तु हमे कोई संतोषजनक जवाब नही मिला ।
साथ ही हम आपके माध्यम से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय कमलनाथ जी से भी आग्रह करते है कि ऐसे जिलाध्यक्ष को तत्काल पद से हटाकर संगठनात्मक कार्यवाही करे ।
वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने हरिओम यादव के द्वारा लगाए गए सभी आरोपो को खारिज करते हुए बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा लिए गए हर निर्णय में पार्टी के वरिष्ठों की सहमति ली गई है जहां तक सवाल उम्मीदवार उसी वार्ड का होने सम्बन्धी आदेश का है तो उसमें आवश्यकता पड़ने पर कुछ शिथिलता भी वरिष्ठों द्वारा दी गई है । नलखेड़ा में भी कई हमारे अध्यक्ष के दावेदार चुनाँव लड़ रहे है । पार्टी द्वारा जिसे भी टिकिट दिया गया है वो सर्वे के आधार पर दिया गया है और हरिओम यादव अपने परिवार के 4 सदस्यों के लिए टिकिट मांग रहे थे पर सर्वे में अनुकूल रिपोर्ट ना आने से उन्हें टिकिट नही दिए गए है जिससे नाराज होकर वो इस तरह की असत्य एवं मनगढंत बाते कर रहे है ।
जिला अध्यक्ष ने साथ यह भी बताया की जो भी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाँव लड़ेगा उसे पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा ।