ब्रेकिंग
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की प्रताड़ना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आगर मालवा प्रांत ने दिया... नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ...

निर्वाचन कार्य मे गंभीर लापरवाही के लगे आरोप । कल होने वाले चुनाव के कुछ घंटों पहले प्रत्याशी ने की अपने चुनाँव चिन्ह परिवर्तित होने की शिकायत । कुछ अन्य जगह से भी इस तरह की लापरवाही की मिल रही सूचना-

आगर मालवा-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कल बडौद जनपद में होने वाले चुनाँव में जिम्मेदारों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है । ग्राम पंचायत ढाबला सोन्ध्या की सरपंच पद की प्रत्याशी सूरजबाई ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुँचकर जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम एक शिकायती आवेदन दिया है जिसमे बताया है कि 10/6/2022 को जब चुनाँव चिन्ह आवंटन सूची का प्रकाशन किया गया तब इस सूची में उसका नाम कुल 4 प्रत्याशियों में क्रमांक 3 पर था और उसे नारियल के पेड़ का चुनाँव चिन्ह आवंटित किया गया था वहीं जब कल 25/6/2022 को मतदान होना है उसके कुछ घंटों पहले रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें बताया कि मतदान पत्र में उनका क्रमांक-4 पर है और उनका चुनाँव चिन्ह हैंड पंप है और वहीं इसके उलट क्रमांक-4 की उम्मीदवार को क्रमांक-3 पर करते हुए उसे हेण्डपम्प की जगह नारियल का पेड़ चुनाँव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है ।
सूरजबाई का कहना है कि जब से उन्हें चुनाँव चिन्ह नारियल का पेड़ आवंटित हुआ है तभी से उनके द्वारा अपना प्रचार इस चुनाँव चिन्ह के साथ किया जा रहा है अब चुनाव से कुछ घंटों पहले उनका क्रमांक और चुनाँव चिन्ह बदलने से भला वो कैसे चुनाँव लड़ पाएंगी ।
सूरजबाई ने अपने आवेदन में प्रकाशन सूची में आवंटित चुनाँव पर ही चुनाँव लड़ने की मांग की है अथवा जिम्मेदारों की इस लापरवाही के चलते अपनी पंचायत का चुनाँव निरस्त करने की मांग करी है ।
प्रत्याशी सूरजबाई का कहना है कि यदि उनकी मांग नही मानी गई तो फिर वो इसके खिलाफ न्यायालय की शरण मे जाएंगी ।
कुछ इसी तरह का मामले की सूचना बड़ला बरखेड़ा और बरखेड़ी से भी मिल रही है पर गिरीश न्यूज़ इन सूचनाओं की सत्यता की पुष्टि अभी नही कर सकता है क्योकि कोई भी जिम्मेदार इस पर अभी कुछ भी बोलने से बच रहा है ।
हालांकि जिला निर्वाचन कार्यालय आगर पहुँची शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य ने अभी बडौद बुलाया है और आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!