त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के तहत आगर मालवा जिले के सुसनेर और नलखेड़ा विकासखंड में जमकर हुआ मतदान । 2 जगह मतदान का बहिष्कार भी हुआ –
आगर मालवा-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के तहत आगर मालवा जिले के सुसनेर और नलखेड़ा विकासखंड में आज हुए मतदान में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही थी वहीं 2 गांव जमुनिया और रूपारेल के ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी के चलते मतदान का बहिष्कार किया है ।
मतदान समाप्ती तक जहां सुसनेर विकासखंड में 89.61 प्रतिशत मतदान हुआ है वहीं नलखेड़ा विकासखंड में 88.98 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
बहिष्कार करने वालीसुसनेर की ग्राम पंचायत कायरा के जमुनिया गांव के मतदाताओं का कहना है कि पंचायत के परिसीमन में ग्रामीणों से पूछे बगैर ग्राम जमुनिया को ढाबला केलवा पंचायत से कायरा पंचायत में शामिल कर दिया गया जिससे अब ग्रामीणों को पंचायत मुख्यालय कायरा जाने के लिए करीब 8 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ती है ।
वहीं नलखेड़ा के ग्राम रूपारेल के ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मात्र 3.5 किलोमीटर रोड का निर्माण पिछले कई वर्षों से नही किया जा रहा है । रोड की समस्या को लेकर हम सब काफी परेशान है । विधानसभा चुनाव में भी अधिकारियों के आश्वासन एवं सड़क का निर्माण शुरू करने पर हमने मतदान शुरू किया था पर मतदान शुरू होते ही धीरे-धीरे सड़क निर्माण बंद कर दिया गया था ।
हम आपको बता दे कि तृतीय चरण में सुसनेर नलखेड़ा विकासखण्ड में चार जिला पंचायत सदस्य, 30 जनपद सदस्य और 106 ग्राम पंचायत के सरपंचों के लिए चुनाव हुआ हैं वहीं तीन सरपंच निर्विरोध चूने गए हैं-