*”बाबा बैजनाथ शाही सवारी का होगा भव्य आयोजन-कलेक्टर अवधेश शर्मा”* *”व्यवस्थाओं में आम जनता का सहयोग जरूरी- एसपी राकेश कुमार सगर “* सवारी का रूट और समय सारणी जारी की गई-
आगर मालवा
जिले में प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी सावन माह के अंतिम सोमवार को परंपरागत तरीके से निकाली जाएगी, इस वर्ष शाही सवारी को भव्य रूप दिया जाएगा यह बात कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने गुरुवार को जिला पंचायत आगर के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय सद्भावना समिति की बैठक में कहीं। कलेक्टर ने आगामी बाबा बैजनाथ महादेव शाही सवारी, मोहर्रम रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी, बलराम जयंती आदि सभी त्यौहार शांति एवं सदभाव से मनाने की अपील जिलेवासियों से करते हुए कहा है कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें, एक-दूसरे का सम्मान करते हुए आपसी सदभाव व भाईचारे से त्यौहार मनाएं। कलेक्टर ने कहा कि त्योहारों के दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समिति के सदस्यों से भी अपील की कि त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर, अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह, एडिशनल एसपी एनएस सिसौदिया, एसडीएम राजेंद्र सिंह रघुवंशी, समिति के सदस्य पूर्व विधायक रेखा रत्नाकर, शहर काजी वसीमउद्दीन, हनुमानदास गुप्ता, बसंत गुप्ता, गिरीश सक्सेना, नजीर अहमद, दुर्गेश शर्मा, जफर मुल्तानी, अजयझंजी, प्रमोद कारपेंटर सहित अन्य सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में बताया कि बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में सावन माह के आखिरी सोमवार को प्रातः 3ः30 बजे मंदिर के पट खोले जाएंगे, 4ः30 बजे पंचामृत स्नान व आरती होगी तथा 5ः00 बजे गर्भ ग्रह में पूजन किया जाएगा। 6ः30 बजे से गर्भ ग्रह में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे। दोपहर 12ः30 बजे गर्भ ग्रह में बाबा बैजनाथ का पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात् बाबा बैजनाथ रथ में विराजित होंगे। दोपहर 1ः15 से 1ः30 के मध्य सवारी मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी, जो दोपहर 2ः00 बजे तक जेल के सामने पहुंचेगी जहां बाबा बैजनाथ को पुलिस कर्मियों द्वारा सलामी दी जाएगी, इसके पश्चात 3ः30 बजे शाही सवारी झंडा चौक छावनी पहुंचेगी, जो गोपाल मंदिर सरकार बड़ा होते हुए रात्रि 11ः00 बजे मंडी प्रांगण में पहुंचेगी जहां सवारी का समापन होगा। सवारी में बाबा बैजनाथ की सवारी का रथ सबसे आगे चलेगा इसके पीछे अन्य झांकियां एवं बैंड- बाजे चलेंगे। शाही सवारी के आगे दुर्गा वाहिनी की 30 बालिकाएं दंड प्रदर्शित करते हुए चलेगी, साथ ही श्रीराम सेना, सवारी के आगे स्वच्छता एवं झाड़ू लगाते हुए ढ़ोल के साथ चलेगी। इस दिन पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में भोजन प्रसादी वितरण होगा।
कलेक्टर ने एसडीएम आगर एवं एसएलआर को निर्देशित किया कि शाही सवारी एवं भोजन प्रसादी को लेकर योजना तैयार कर उसके तहत कार्य करें, इस दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो। शाही सवारी के दौरान धारदार हथियार एवं अग्नेय शास्त्र प्रतिबंधित रहेंगे। इस तरह के अस्त्र-शस्त्र लाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर पालिका को सवारी मार्ग सहित मंदिर प्रांगण में साफ सफाई व्यवस्था करवाने तथा विद्युत विभाग के अधिकारी को सवारी के मार्ग में जहां-कही विद्युत तार झूले हुए हैं, उन्हें तत्काल ऊपर करवाने के निर्देश जारी किए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सगर ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस द्वारा त्योहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे तथा जिले में अतिरिक्त बल की व्यवस्था रहेगी, जिससे कि जिले के नागरिक शांति, सद्भाव एवं हर्षोल्लास से त्योहार मना सकें। जिले के सभी नागरिकों एक-दूसरे धर्म के प्रति सम्मान एवं सद्भाव की भावना रखते हुए मिलजुलकर त्यौहार मनाये।
कलेक्टर ने बैठक में समिति के सदस्यों से सुझाव भी आमंत्रित किए। जिसमें शहर काजी ने मोहर्रम पर्व के आयोजन की जानकारी दी तथा मोहर्रम के दौरान पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल की तैनाती करने के साथ ही विद्युत व्यवस्था व विद्युत के झूलते हुए तारों को ऊपर करवाने हेतु अवगत करवाया। समिति के सदस्य रेखा रत्नाकर, बसंत गुप्ता, हनुमान दास गुप्ता आदि सदस्यों के द्वारा भी शाही सवारी के दौरान मार्ग दुरूस्तीकरण एवं आगामी त्योहारों को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए गए।
कलेक्टर ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि 13 से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत घर-घर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नागरिक इस अभियान से जुड़कर देश की आन-बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय तिरंगा हर घर पर फहराएं। उन्होंने समिति सदस्य से आव्हान् किया कि जिले के प्रत्येक नागरिकों को अपने घर, कार्यालय पर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित करें।